चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने सबसे बड़ा रन चेज कर दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, ट्राई सीरीज फाइनल में बनाई जगह

Sports

​[[{“value”:”

PAK vs SA Tri-Series 3rd ODI Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान टीम घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टाई सीरीज खेल रही है. सीरीज का तीसरा वनडे पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने वनडे में अपना सबसे बड़ा टोटल चेज कर फाइनल में जगह बना ली. मुकाबले में पाकिस्तान ने रन चेज करते हुए 355 रन बोर्ड पर लगाकर 6 विकेट से जीत हासिल की. यह पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे बड़ा चेज रहा. 

कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवर में 352/5 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 56 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए. इसके अलावा ब्रीट्जके ने 83 और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 82 रन स्कोर किए. 

रन चेज में पाकिस्तान ने किया कमाल 

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी पाकिस्तान ने 49 ओवर में 355/4 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. टीम की शुरुआत काफी मिली-जुली रही. टीम को पहला झटका 7वें ओवर में 57 रन के स्कोर पर बाबर आजम के रूप में लगा. बाबर ने 19 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाए. फिर टीम को दूसरा झटका 10वें ओवर में सऊद शकील के रूप में लगा. शकील ने 16 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाए. इसके बाद 11वें ओवर फखर जमान के रूप में पाकिस्तान ने तीसरा विकेट खो दिया. फखर ने 28 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन स्कोर किए. 

फखर के विकेट बाद फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा और लगने का लगा कि पाकिस्तान मुकाबला नहीं पाएगी. लेकिन चौथे फिर चौथे विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने 260 (229 गेंद) रनों की साझेदारी कर मैच को टीम के खाते में डाल दिया. इस साझेदारी का अंत 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर सलमान आगा के विकेट से हुआ. यह पाकिस्तान के लिए वनडे में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही. 

सलमान ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 103 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 134 रन बोर्ड पर लगाए. वहीं टीम के लिए कप्तान रिजवान 128 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 122* रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. 

 

ये भी पढ़ें…

आज RCB करेगी अपने कप्तान का एलान, आप भी लाइव देखे सकेंगे पूरा कार्यक्रम; जानें कहां और कैसे

“}]]  

SHARE NOW