NZ vs PAK 2nd T20: पाकिस्तान का न्यूजीलैंड को करारा जवाब, सलमान का विस्फोटक प्रदर्शन, जीत के लिए दिया 136 रनों का लक्ष्य

Sports

​[[{“value”:”

Salman Agha PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में अच्छा परफॉर्म किया है. पाक ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया है. कप्तान सलमान आगा ने 46 रनों की विस्फोटक पारी खेली है. यह मुकाबला बारिश की वजह से 15-15 ओवरों का कर दिया गया है. मैच के पांच ओवर काट दिए गए हैं. शाहीन अफरीदी ने आखिरी ओवरों में कमाल की बैटिंग की. उन्होंने नाबाद 22 रन बनाए. न्यूजीलैंड के जैकब डफी ने 2 विकेट झटके.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए मोहम्मद हारिस और हसन नवाज ओपनिंग करने आए. इस दौरान हसन जीरो पर आउट हो गए. वहीं हारिस ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए. कप्तान सलमान आगा ने विस्फोटक प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाए. इरफान खान ने 11 रनों की पारी खेली. खुशदिल शाह ने 2 रन बनाए.

पाकिस्तान के लिए शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने छोटी मगर कमाल की पारी खेली. शादाब ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 22 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. अब्दुल समद 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 3 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए. बेन सीयर्स ने 3 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. जिम्मी नीशम ने 3 ओवरों में 26 रन दिए. उन्होंने भी 2 विकेट लिए. ईश सोढ़ी को भी 2 सफलताएं हाथ लगीं. उन्होंने 2 ओवरों में 17 रन दिए. कप्तान ब्रेसवेल को एक भी विकेट नहीं मिला.

बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित रहा. इस वजह से 5-5 ओवरों की कटौती कर दी गई. न्यूजीलैंड ने सीरीज का पहला मैच 9 विकेट से जीत लिया था. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.

Pakistan put up 135-9 in their batting effort in Dunedin 🏏

Over to the bowlers ☄️#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/VAt30CaUjP

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 18, 2025

यह भी पढ़ें : IPL 2025: क्रिस गेल के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने से कितना दूर हैं रोहित? आईपीएल में हो सकता है कारनामा

“}]]  

SHARE NOW