[[{“value”:”
India Possible Playing XI Champions Trophy: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. मौजूदा वनडे सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी लाइन-अप में प्रयोग किए हैं. इस बीच एक बड़ा फैसला अक्षर पटेल को नंबर-5 पर प्रमोट करना रहा है. अक्षर को यहां तक कि केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से भी ऊपर बैटिंग के लिए भेजा जा रहा है. चाहे अक्षर ने पहले वनडे में फिफ्टी लगाई थी, लेकिन कुछ लोग उन्हें राहुल और हार्दिक से ऊपर भेजे जाने से खुश नहीं हैं.
टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप में पहले चार बल्लेबाज लगभग पक्के हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं, तीसरे नंबर पर विराट कोहली और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए श्रेयस अय्यर ने चौथा क्रम लगभग पक्का कर लिया है. मगर अक्षर पटेल को नंबर-5 पर भेजे जाने से पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा खुश नहीं हैं.
गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट पर प्रहार
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने चर्चा करते हुए कहा, “केएल राहुल नंबर-6 पर बैटिंग कर रहे हैं, लेकिन क्या वो छठे क्रम के लिए सबसे बढ़िया खिलाड़ी हैं? यह बड़ा सवाल है. आप उनसे पहले एक बाएं हाथ के खिलाड़ी को भेज रहे हैं, नतीजन राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में रन नहीं बनाए हैं. अब आप क्या करेंगे?”
हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का गलत इस्तेमाल
आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि केएल राहुल छठे क्रम पर बैटिंग करते हैं तो बल्लेबाजी लाइन-अप में बहुत बड़ी गड़बड़ पैदा हो जाएगी. उन्होंने कहा, “केएल राहुल छठे, हार्दिक पांड्या सातवें और जडेजा आठवें क्रम पर बैटिंग करने आएंगे. मैं जडेजा को नंबर-8 पर देख सकता हूं लेकिन हार्दिक को सातवें क्रम पर नहीं. वो कम से कम 2 क्रम नीचे बैटिंग कर रहे हैं. मैं इसे कतई अच्छी रणनीति नहीं मानता.”
आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि ऋषभ पंत को अब तक प्लेइंग इलेवन में खेल लेना चाहिए था. उनके अनुसार पंत छठे क्रम पर बढ़िया विकल्प हो सकते हैं क्योंकि टीम को एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है. भारत अब भी सही कॉम्बिनेशन की तलाश में है और समय निकला जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
“}]]