Papmochani Ekadashi 2025: आज मंगलवार 25 मार्च 2025 को पापमोचनी एकादशी का व्रत-पूजन किया जाएगा. वैसे तो पूरे साल में 24 एकादशी पड़ती है, लेकिन पापमोचनी एकादशी हिंदू वर्ष की अंतिम एकादशी होती है. क्योंकि इसके बाद से हिंदू नववर्ष (विक्रम संवत) की शुरुआत हो जाती है.
पंचांग के मुताबिक पापमोचनी एकादशी का व्रत हर साल चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के चतुर्भुज रूप की पूजा करने का महत्व है. इस रूप में भगवना के चार हाथ होते हैं, जिसमें वे गदा, चक्र, शंख और कमल धारण किए होते हैं. साथ ही इस दिन मां लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए.
पापमोचनी एकादशी पापों का नाश करने वाली होती है. साथ ही इस एकादशी के फल से पाप कर्मों का नाश होता है और जातक को श्रीहरि के चरणों में स्थान प्राप्त होता है. इसके साथ ही इस दिन कुछ उपाय करने से आपकी किस्मत बदल सकती है. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर पर धन-संपत्ति की कोई कमी न रहे तो आज के दिन इन उपायों को जरूर करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन प्राप्ति का आशीर्वाद देती हैं.
पापमोचनी एकादशी पर करें ये काम (Papmochani Ekadashi 2025 Upay)
अगर आपका पैसा कहीं फंसा या रुका हुआ है तो वापिस पाने के लिए पापमोचनी एकादशी के दिन एक गोमती चक्र लेकर संध्याकाल में अंधेरा होने के बाद किसी खाली स्थान पर या घर के बाहर ही खाली स्थान पर एक गड्ढा खोदकर श्रीहरि का ध्यान करते हुए गड्ढे में गोमती चक्र को दबा दें और पैसा वापिस मिलने की प्रार्थना करें.
घर या व्यापार में आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो इसके लिए पापमोचनी एकादशी पर 11 गोमती चक्र लेकर उसे पीले कपड़े में बांध लें और मां लक्ष्मी के पास रखें. प्रत्येक गोमती चक्र को रखते हुए ‘ऊँ नारायणाय नमः’ मंत्र का उच्चारण करें. इसके बाद लक्ष्मी-नारायण का पूजन करें. अगली सुबह 5 गोमती चक्र को अपनी घर की तिजोरी में रखें, 5 गोमती चक्र ऑफिस या दुकान की तिजोरी में रखें और एक गोमती चक्र पूजाघर में ही रहने दें.
पापमोचनी एकादशी पर संध्या के समय तुलसी पौधे के पास एक दीपक जलाएं और तुलसी की सात बार परिक्रमा करें.
पापमोचनी एकादशी के दिन पीपल वृक्ष की पूजा करने, दीप जलाने और परिक्रमा करने से भी भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.
ये भी पढ़ें: Papamochani Ekadashi 2025: पापमोचनी एकादशी आने वाली है, नवरात्रि से पहले जान लें इस एकादशी का महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.