Pregnancy: प्रेग्नेंट होने के बाद महिलाओं को क्यों नहीं होते हैं पीरियड्स? ये रहा जवाब

Periods during pregnancy: मासिक धर्म या पीरियड्स (Periods) आना महिलाओं की रेगुलर साइकिल होती है. हर महिला को 28 से 30-35 दिन के अंदर पीरियड्स आते हैं, इससे उनकी बॉडी से खराब खून निकलता है और बॉडी में साफ प्यूरीफाई खून का फ्लो होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब महिला प्रेग्नेंट होती हैं, तो प्रेगनेंसी (pregnancy) के दौरान उसको ब्लीडिंग क्यों नहीं होती है या पीरियड्स क्यों नहीं आते? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह क्या है और प्रेग्नेंट होने के बाद महिलाओं को पीरियड्स (pregnancy and periods) क्यों नहीं आते हैं. 

यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस

तो इस वजह से प्रेगनेंसी में नहीं होते हैं पीरियड्स

Other News You May Be Interested In

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को पीरियड्स नहीं आता है, क्योंकि गर्भाशय की परत बनी रहती है. जिसके कारण ब्लीडिंग नहीं होती है. जब बच्चे की डिलीवरी होती है, उसके बाद महिलाओं को 30 से 45 दिन तक पीरियड्स होते हैं और शरीर में जो भी खराब खून होता है वह निकल जाता है. हालांकि, कई बार ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को हार्मोन की वजह से डिलीवरी के बाद ही जल्दी पीरियड्स नहीं आते हैं, जिसकी कारण आगे जाकर समस्या हो सकती है. 

यह भी पढ़ें : शरीर में दिनभर बना रहता है दर्द तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक

प्रेगनेंसी में पीरियड होने के नुकसान 

गर्भावस्था के दौरान पीरियड्स होने से महिलाओं को कई समस्या हो सकती है. प्रेगनेंसी के फर्स्ट ट्राइमेस्टर में हल्की स्पॉटिंग होना तो सामान्य है, लेकिन बाद में अगर ब्लीडिंग होती है तो इससे मिसकैरेज होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.

इतना ही नहीं पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग होने के कुछ संभावित कारण में गर्भाशय ग्रीवा पॉलिप का बढ़ना, समय से पहले डिलीवरी होना, गर्भाशय ग्रीवा का संक्रमण, प्रेगनेंसी के दौरान सेक्सुअल रिलेशन बनाना आदि हो सकते हैं. अगर प्रेगनेंसी के दौरान ब्लीडिंग होती है, तो इससे बेहोशी, चक्कर आना, पेट दर्द, बुखार, ठंड लगना जैसे लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में गर्भावस्था में पीरियड्स को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

SHARE NOW
Secured By miniOrange