[[{“value”:”
Fans Fight Video IPL 2025: IPL 2025 में फैंस हजारों की संख्या में अपनी पसंदीदा टीमों का मैच देखने मैदानों में पहुंच रहे हैं. मगर कभी-कभी फैंस का जोश बहुत बड़े विवाद में तब्दील हो जाता है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां बारसापारा स्टेडियम में खेले गए राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के दौरान फैंस के बीच हाथापाई हो गई थी. वायरल वीडियो में फैंस के बीच लड़ाई होती देखी गई है. हालांकि यह साफ नहीं है कि राजस्थान रॉयल्स के फैंस के बीच आपस में हाथापाई हुई या फिर राजस्थान और KKR के फैंस आपस में भिड़ गए थे.
फैंस के बीच हाथापाई
यह घटना तब घटी जब राजस्थान रॉयल्स की टीम जल्दी-जल्दी विकेट गंवाती जा रही थी. ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर क्रीज पर मौजूद थे. इसी मैच के दौरान एक फैन सिक्योरिटी को चकमा देकर रियान पराग से मिलने जा पहुंचा था. यह फैन पराग के सामने जमीन पर गिर पड़ा था, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. बता दें कि राजस्थान-कोलकाता मैच के दौरान हुई हाथापाई के दौरान कुर्सी पर बैठे व्यक्ति ने ऐसी लात मारी कि दूसरा व्यक्ति दूर जाकर गिरा था.
Kalesh b/w RR fan’s with RR fan’s 🤣
(Apne main hi lad gya bhai 🤣🤣)
KKR vs RR IPL match pic.twitter.com/Lovflh8enP
— Mr. Introvert 🙎🏻 (@MIntrovert18) March 27, 2025
राजस्थान की हुई थी करारी शिकस्त
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स को होम ग्राउंड पर काफी अच्छा सपोर्ट मिल रहा था. इसके बावजूद टीम का बैटिंग ऑर्डर फिसड्डी साबित हुआ था. RR की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 151 रन ही बना पाई थी. जवाब में KKR ने 15 गेंद शेष रहते 8 विकेट से राजस्थान को रौंद डाला था. उस भिड़ंत में क्विंटन डी कॉक ने कोलकाता के लिए खेलते हुए 97 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस मैच में वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली और हर्षित राणा समेत KKR के गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें:
बिजली की तेजी से एमएस धोनी की स्टंपिंग, 0.10 सेकंड से कम समय में साल्ट का काम तमाम; देखें वीडियो
“}]]