दिवाली के बाद PM नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिले UP सीएम योगी आदित्यनाथः जानें, कौन से मुद्दों पर हुई बात

    उत्तर प्रदेश (यूपी) में उप-चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई है. रविवार (तीन नवंबर, 2024) को वह उनसे मिलने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली पहुंचे, जहां दोनों की भेंट शाम को सात लोक कल्याण मार्ग पर हुई. ऐसा बताया जा रहा है कि बीजेपी के दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात लगभग सवा घंटे तक चली.

    पीएम आवास पर नरेंद्र मोदी-योगी आदित्यनाथ की इस मीटिंग को कई कारणों से बेहद अहम बताया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि दिवाली के बाद यूपी सीएम राज्य के बाहर निकले और उन्होंने इस दौरान किसी बीजेपी के सीनियर नेता से मुलाकात की. सियासी गलियारों में इसे दीपावली की औपचारिक शिष्टाचार भेंट भी बताया गया. 

    वैसे, यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव है, जिसके कारण इस मुलाकात के सियासी मायने भी होने की संभावना है. जिन नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव है, उनमें पांच पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और चार पर समाजवादी पार्टी (सपा) का कब्जा है. 

    Other News You May Be Interested In

    योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय पहले चुनावी बयानबाजी के दौरान कहा था, “बंटेंगे तो कटेंगे.” उनका यह बयान सड़क से सोशल मीडिया तक खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पीच के दौरान कहा था कि एक हैं तो सेफ हैं. हालांकि, यूपी के प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए नया लोगो रिलीज किया गया है तो यह मुलाकात उसके लिए भी हो सकती है.

    पीएम मोदी और सीएम योगी की मुलाकात खत्म हो गई है. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी पीएम से मुलाकात के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं. कहा ये भी जा रहा है कि वह देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं. 

    यह भी पढ़ें- Election 2024: महाराष्ट्र में चलेगा ‘खोटा सिक्का’? पसंदीदा सीएम के तौर पर सर्वे में शिंदे ने दी ठाकरे-फडणवीस को पटखनी

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange