[[{“value”:”
Nicholas Pooran Orange Cap Sai Sudarshan IPL 2025: IPL 2025 का लगभग आधा टूर्नामेंट समाप्त हो गया है. 19 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए, जिनमें चंद मिनटों के भीतर ऑरेंज कैप का लीडर बदला हुआ नजर आया. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 रनों की पारी खेल गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए थे, लेकिन अब लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन फिर से टॉप पर विराजमान हो गए हैं. राजस्थान के खिलाफ मैच में पूरन सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए.
60 मिनट भी नहीं टिक पाए साई सुदर्शन
साई सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 रन बनाए, जिससे आईपीएल 2025 में उनके कुल रनों की संख्या 365 रन हो गई थी. वहीं निकोलस पूरन ने 7 पारियों में 357 रन बना लिए थे. राजस्थान के खिलाफ मैच में जैसे ही पूरन ने 9 रन बनाए, उन्होंने सुदर्शन को पछाड़ते हुए ऑरेंज कैप वापस छीन ली थी. चूंकि उन्होंने RR के खिलाफ 11 रन बनाए, जिससे मौजूदा सीजन में उनके कुल रनों की संख्या 368 रन हो गई है.
ऑरेंज कैप की दौड़ में साई सुदर्शन और निकोलस पूरन के बीच अब सिर्फ 3 रनों का अंतर रह गया है. पूरन ने 368 रन बना लिए हैं, वहीं साई सुदर्शन के अभी कुल 365 रन हैं. बताते चलें कि निकोलस पूरन और साई सुदर्शन, दोनों 52 के शानदार औसत से बढ़िया बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2025 की ऑरेंज कैप
ऑरेंज कैप की दौड़ में निकोलस पूरन पहले (368 रन), वहीं गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन (365 रन) बना चुके हैं. इस लिस्ट में सुदर्शन की ही टीम के जोस बटलर तीसरे नंबर पर हैं, बटलर ने अभी तक 315 रन बना लिए हैं. 299 रन बना चुके मिचेल मार्श चौथे स्थान पर हैं. केएल राहुल भी निरंतर बढ़िया बल्लेबाजी के दम पर ऑरेंज कैप की दौड़ के टॉप-5 में शामिल हो गए हैं.
निकोलस पूरन (LSG) – 368 रन
साई सुदर्शन (GT) – 365 रन
जोस बटलर (GT) – 315 रन
मिचेल मार्श (LSG) – 299 रन
केएल राहुल (DC) – 266 रन
यह भी पढ़ें:
गुजरात की धमाकेदार जीत, पहली बार 200+ रन डिफेंड नहीं कर सकी दिल्ली; ऐतिहासिक शतक से चूके जोस बटलर
“}]]