Portfolio Management: शेयर आकाश में जाए या पाताल में, ये करेंगे तो नहीं होगा नुकसान, फायदा इतना अधिक की पूछो मत

Business

Stock Market Tricks: शेयर बाजार को अनसर्टेन गेम कहा जाता है. उसमें भी हम अनसर्टेन टाइम में रह रहे हैं. अनसर्टेन टाइम में यह अनसर्टेन गेम निवेशकों का धड़कन बढ़ाता रहता है. अभी जिस तरह से शेयर बाजार में उठापटक चल रहा है, कुछ अंतर्राष्ट्रीय और कुछ देश की परिस्थितियों के कारण मजबूत फंडामेंटल बेस वाली कंपनियों के शेयर भी गोता लगाते नजर आ रहे हैं, ऐसी स्थिति में पोर्टफोलियो मैनेजमैंट के गेम की उन बारीकियों को समझना है, जिससे शेयर बाजार गिरने से कांपकर आपके निवेश के महल धराशायी नहीं हों. कम से कम अगर फायदा नहीं हो तो कम से कम नुकसान तो नहीं ही हो. इतना हौसला जरूर बना रहे कि शेयर बाजार में आगे भी निवेश कर कमाई करने के लिए चट्टान की तरह अड़े हुए रहें.

फंडामेंटल और वैल्यू परखकर ही निवेश के लिए आगे बढ़ें

इतिहास में कई बार ऐसा वक्त आया है, जब शेयर बाजार 50 फीसदी से भी अधिक नीचे गिरा है. हाल ही में कोरोना काल ऐसा ही बुरा वक्त था. ऐसे बुरे वक्त में भी नुकसान से बच जाएं या फिर कम से कम नुकसान ही झेलना पड़े, इसका उपाय तो कर ही लेना चाहिए. इसका सबसे अच्छा तरीका यह है कि निवेश करने से पहले किसी भी कंपनी के फंडामेंटल की मजबूती को बारीकी से परखें. इस आधार पर उस कंपनी के वैल्यूएशन को सही तरीके से समझने की कोशिश करें. प्रयास यह होना चाहिए कि कंपनी के शेयर उसकी सही वैल्यू से कम पर ही खरीदे जाएं. इससे अगर बाजार तलहटी में भी जाता है तो कम से कम नुकसान होगा. वहीं अगर बाजार आकाश की ओर बढ़ता है तो अधिक से अधिक फायदा देगा. इसलिए कंपनी के सही वैल्यूएशन से कम पर शेयर खऱीदने का फंडा वह सबसे बड़ा गुरुमंत्र है, जो लंबे समय के निवेश में किसी भी विपरीत परिस्थिति में आपके निवेश को कम करेगा और बाजार के मजबूत रहने पर फायदे को अधिक बढ़ाएगा.

आशावादी बने रहें, धैर्य बनाए रखें

शायद ही कोई शेयर हो जो हमेशा गिरता रहता है और कभी नहीं उठता है. अधिकतर स्टॉक्स लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देकर ही जाते हैं. इसलिए शेयर बाजार के प्रति आशावादी बने रहें और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें, क्योंकि शेयर बाजार निवेशकों को कुल मिलाकर कमाई ही कराता है. इसलिए धैर्य खोए बिना सही दिशा में निवेश करते रहें.

ये भी पढ़ें: 

Stock Market Participation: शेयर बाजार में नहीं है जेंडर बैलेंस, महिलाएं एक चौथाई भी नहीं, ऐसे हुआ खुलासा

SHARE NOW