Bihar Recruitment 2025: बिहार में निकली होमगार्ड के 15 हजार पदों पर भर्ती, इस डेट से कर पाएंगे अप्लाई  

Education

Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा मौका! बिहार पुलिस होम गार्ड में 15,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती का ऐलान कर दिया गया है. महानिदेशक सह समादेष्टा कार्यालय ने राज्य के 33 जिलों में होमगार्ड पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अब खुशखबरी है, क्योंकि आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू होने जा रही है.

Bihar Home Guard Recruitment 2025: रिक्त पदों का विवरण

पटना: 1479 पद
गया: 909 पद
दरभंगा: 741 पद
समस्तीपुर: 731 पद
नालन्दा: 812 पद
भागलपुर: 666 पद
रोहतास, भोजपुर, सिवान, कटिहार, मधुबनी सहित अन्य जिलों में भी सैकड़ों पद खाली हैं.

Bihar Home Guard Recruitment 2025: जरूरी योग्यता

होम गार्ड के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 10वीं या 12वीं कक्षा पास की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.

Bihar Home Guard Recruitment 2025: उम्र सीमा

साथ ही उम्मीदवार की उम्र 20 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: 

Bihar Board Result 2025: कुछ ही सेकंड्स में चेक करें बिहार बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट! मोबाइल पर सिर्फ करना होगा ये काम

Bihar Home Guard Recruitment 2025: ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. फिजिकल में दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक जैसी गतिविधियां शामिल होंगी. सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार कर नियुक्ति दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: 

IPL 2025: LSG के हेड कोच जस्टिन लैंगर की सैलरी जानकर रह जाएंगे हैरान! कितनी है कमाई?

Bihar Home Guard Recruitment 2025: काम की बात

इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 27 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन भरने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल 2025 तय की गई है. अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों को अच्छी तरह जांच लें. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और अपडेट के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.

Bihar Home Guard Recruitment 2025: काम की डेट्स

आवेदन प्रोसेस शुरू होने की तारीख: 27 मार्च 2025
आवेदन प्रोसेस खत्म होनी की डेट: 16 अप्रैल 2025

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर की सैलरी जानकर रह जाएंगे हैरान! IPL में कितनी कमाई?

SHARE NOW