Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश आक्रोशित और दुःखी है. वहीं भारत सरकार के लगातार एक के बाद एक सख्त निर्णय की वजह से संभावना जताई जा रही है कि भारत पाकिस्तान व आतंकवाद पर बड़ी कार्रवाई कर सकता है. ऐसे में आम लोगों के बीच अब दोनों देशों के मध्य सैन्य कार्रवाई की भी अटकलें तेज हो चुकी है. इसी को लेकर एबीपी लाइव ने काशी के जाने-माने ज्योतिष विद्या के जानकार पं. संजय उपाध्याय से बातचीत की .
“वाद विवाद की प्रबल संभावना है”
काशी के ज्योतिष विद्या के जानकार पंडित संजय उपाध्याय ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि- इससे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि वर्तमान परिस्थितियां आने वाले समय में एक संघर्ष से भरे विवाद की ओर भी इशारा कर रही है. ग्रहों की बात करें तो शनि मीन राशि पर आएगा तो नितान्त की ओर बढेगा, तात्पर्य मेष राशि की ओर अग्रसर होगा. जिसका सीधा मतलब है कि पड़ोसी देश से विवाद या संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती है. ऐसे में कुछ तिथियां भी इस ग्रह नक्षत्र के उतार-चढ़ाव को लेकर बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें अक्षय तृतीया की 30 अप्रैल से जुड़ी तिथि और 4-5 मई का समय भारतीय दृष्टिकोण से प्रभावशाली माना जा रहा है.
“भारत की कार्यवाही से दुनिया को मिलेगा संदेश “
वहीं काशी के ज्योतिष का कहना है कि पहलगाम आतंकवादी घटना ने पूरे दुनिया को दहलाया है. ज्योतिष गणना के साथ-साथ सामाजिक दृष्टिकोण से भी यह प्रबल संभावना है कि भारत आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत कार्रवाई करेगा, जिससे दुनिया में एक रक्षात्मक संदेश देने में सफलता मिलेगी. हालांकि शनि का मीन राशि में प्रवेश इस ओर इशारा कर रहा है कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच विवाद और संघर्ष बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi की कुंडली में छिपा है ‘Cricket का अगला विराट’ 14 की उम्र में IPL, अब बन सकता है Team India का भविष्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.