Medicine Price Hike: देश में नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होते ही महंगाई की मार भी जनता पर पड़ी है. सरकार ने 1 अप्रैल से 900 से ज्यादा जरूरी दवाओं के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. यानी अब कई दवाइयों के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. जानकारी के अनुसार, फार्मास्यूटिकल्स प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) 900 से अधिक दवाइयों की कीमतों में 1.74 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है.
खास बात यह है कि जिन दवाओं की कीमत में बढ़ोतरी की गई है, उसमें डायबिटीज,दिल की बीमारी, पेन किलर, क्रिटिकल इंफेक्शन, बुखार, जैसी बीमारियों की दवाएं शामिल हैं. एक अप्रैल से जिन दवाओं के दाम बढ़ाए गए हैं, उनमें एजिथ्रोमाइसिन, इब्रुप्रोफोन, डिक्लोफेनेक, मेटफॉर्मिन, हाइड्रोक्लोराइड, एसाइक्लोविर जैसी टैबलेट शामिल हैं.
कौन बढ़ा सकता है दाम
ड्रग्स ऑर्डर, 2013 के प्रावधानों के मुताबिक, सभी अनुसूचित दवाओं की कीमत पर होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) के आधार पर संशोधन किया जाता है. यह संशोधन हर साल होता है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में WPI के आधार पर दवाओं की कीमत पर 0.00551 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी की गई थी.
कौन-कौन सी दवाएं हो गई महंगी?
एजिथ्रोमाइसिन 250mg: 11.87 प्रति टैबलेट
एजिथ्रोमाइसिन 500mg: 23.98 प्रति टैबलेट
एमोक्सिसिलिन और क्लैवुलैनिक एसिड वाले ड्राई सिरप: 2.09 रुपये प्रति मिलीलीटर
डिक्लोफेनाक (पेन किलर): 2.09 प्रति टैबलेट
इबुप्रोफेन (पेनकिलर) 200mg: 0.72 रुपये प्रति टैबलेट
इबुप्रोफेन (पेनकिलर) 400mg: 1.22 रुपये प्रति टैबलेट
डायबिटी की दवाएं (डेपाग्लिफ्लोज़िन + मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड + ग्लिमेपिराइड): 12.74 रुपये प्रति टैबलेट
एसाइक्लोविर (एंटीवायरल) 200 mg: 7.74 रुपये प्रति टैबलेट
एसाइक्लोविर (एंटीवायरल) 400 mg: 13.90 रुपये प्रति टैबलेट
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (एंटीमलेरियल) 200mg: 6.47 रुपये प्रति टैबलेट
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (एंटीमलेरियल): 400mg: 14.04 रुपये प्रति टैबलेट
यह भी पढ़ें: दूध में मिलाकर ये चीज खाएंगे बच्चे तो लोहे सा मजबूत रहेगा शरीर, बीमारियां रहेंगीं दूर