US-EU Trade War: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बम पर अब यूरोप ने भी पलटवार कर दिया है. बुधवार को यूरोपीय यूनियन (EU) ने अमेरिका के 20 बिलियन यूरो (लगभग 1.8 लाख करोड़ रुपये) के प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाने की मंजूरी दे दी. यूरोपीय संघ के टारगेट में हैं, सोयाबीन, मोटरसाइकिल, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और भी बहुत कुछ.
क्या है पूरा मामला?
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूरोप से आने वाले स्टील और एल्युमिनियम पर भारी टैरिफ ठोक दिए थे. जवाब में EU ने भी मोर्चा संभाल लिया है और साफ कह दिया है कि अब और नहीं सहेंगे!
15 अप्रैल से ये टैक्स लगने शुरू हो जाएंगे
EU का कहना है कि अमेरिका का यह रवैया ना सिर्फ अनुचित है, बल्कि इससे दोनों तरफ की अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान हो रहा है. साथ ही ग्लोबल इकॉनमी भी प्रभावित हो रही है.
क्या EU बातचीत के लिए तैयार है?
EU ने कहा है कि अगर अमेरिका “न्यायपूर्ण और संतुलित डील” के लिए तैयार हो जाए, तो ये टैरिफ रोके भी जा सकते हैं. लेकिन फिलहाल तो यूरोप अपने तेवर में है.
EU के जवाबी वार में क्या-क्या शामिल है?
इस बार EU ने दो स्तरों पर पलटवार किया है-
पहला कदम- ट्रंप के पहले कार्यकाल में लगाए गए लेकिन फिलहाल सस्पेंड टैक्सेस को फिर से एक्टिवेट किया जा रहा है.
दूसरा कदम- एक नई लिस्ट तैयार की गई है जिन पर अगले महीने से टैक्स लगेंगे. कुछ आइटम्स पर दिसंबर से ड्यूटी शुरू होगी.
किन प्रोडक्ट्स पर पड़ेगी टैरिफ की मार
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार खास बात ये है कि EU ने जिन प्रोडक्ट्स को भारी टैरिफ के लिए चुना है, उनमें ज्यादातर उन राज्यों से हैं, जहां ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का दबदबा है. यानी सियासी निशाना भी साधा गया है. ये प्रोडक्ट्स हैं- मोटरसाइकिल, चिकन, मक्का, मेवे, लकड़ी, पेंटिंग्स, टेक्सटाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान. इन सब पर टैरिफ की मार पड़ेगी.
ट्रंप ने क्या किया है?
ट्रंप ने यूरोप से आने वाली कारों पर 25 फीसदी ड्यूटी और बाकी सामानों पर 20 फीसदी तक टैक्स का ऐलान किया. EU ने कहा है कि इन पर भी पलटवार जल्द किया जाएगा. अमेरिका और यूरोप के बीच ये टैरिफ टकराव अब सीधा ट्रेड वॉर का रूप ले रहा है.
ये भी पढ़ें: US China Trade War: चीन का अमेरिका पर एक और प्रहार, 84% टैरिफ के बाद 18 अमेरिकी कंपनियों पर लिया कड़ा एक्शन