Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा 12 फरवरी 2025 को है. माघी पूर्णिमा स्नान-दान के लिए बहुत खास मानी जाती है. मान्यता है कि अमोघ फल प्राप्त होता है. राशि के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन दान करते हैं तो आपको विशेष फल प्राप्त हो सकता है.
माघ पूर्णिमा 2025 राशि अनुसार दान (Magh Purnima 2025 Daan baesd on Zodiac Sign)
मेष राशि – माघ पूर्णिमा के दिन मेष राशि वाले गेहूं, तांबा, रागी और अनार का दान करें. इससे जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है.
वृषभ राशि – वृषभ राशि के जातकों को चावल, आटा और नमक माघ पूर्णिमा पर दान देना चाहिए, आर्थिक उन्नति के लिए ये लाभदायक है.
मिथुन राशि – मिथुन राशि के जातकों को साबुत मूंग, हरी सब्जियां, का दान करें. करियर में तरक्की, बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि के लिए ये उपाय कारगर है.
कर्क राशि- कर्क राशि वाले माघ पूर्णिमा पर घी, चीनी, चावल, नारियल, चांदी का दान करें, इससे घर में बरकत का वास होता है.
सिंह राशि- सिंह राशि के लोग माघी पूर्णिमा के दिन गुड़, लाल वस्त्र, मूंगफली का दान कर सकते हैं. कहते हैं इससे सेहत में लाभ मिलता है. पारिवारिक सुख प्राप्त होता है.
कन्या राशि – कन्या राशि तमाम परेशानियों से मुक्ति, व्यापार में वृद्धि के लिए माघी पूर्णिमा बेलपत्र, तुलसी दान देना चाहिए.
तुला राशि – तुला राशि वालों को माघी पूर्णिमा पर खीर, सफेद रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए. मान्यता है इससे नौकरी में पद के साथ पैसे में भी बढ़ोत्तरी के योग बनते हैं.
वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि के लोग शहद, दाल आदि का दान माघी पूर्णिमा पर करें. इससे ज्ञात-अज्ञात शत्रु पर जीत प्राप्त होती है.
धनु राशि – धनु राशि वाले बृहस्पति की मजबूती के लिए माघ पूर्णिमा पर पीला वस्त्र, हल्दी, चने की दाल, केले, पीले फूल, घी और धार्मिक ग्रंथ दान करने चाहिए.
मकर राशि – मकर राशि वाले शनि की शुभता पाने के लिए माघ पूर्णिमा पर तिल, सरसों का तेल, काली उड़द का दान करें.
कुंभ राशि – कुंभ राशि के जातक शनि की साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए माघ पूर्णिमा पर काले कंबल, चप्पल, जूते दान में दें.
मीन राशि – मीन राशि वालों के लिए माघ पूर्णिमा के दिन केसर, हल्दी, दाल का दान करना शुभ होता है. इससे आर्थिक के साथ मानसिक सुख बढ़ता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.