Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया इस साल 30 अप्रैल को है. इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से सालभर जीवन में सुख-शांति की कोई कमी नहीं रहती है. इसके अलावा, सोने को बेहतरीन निवेश भी माना जाता है इसलिए अक्षय तृतीया का दिन लोगों को सोने पर निवेश करने के लिए प्रेरित करता है. इस मौके पर लोग सोने के गहने, सिक्के या बर्तन खरीदते हैं.
इस साल भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिकी टैरिफ और केंद्रीय बैंकों की सोने की खूब खरीदारी के चलते इसकी कीमतें रिकॉर्ड हाई पर है. सोने की कीमतों में इसी तेजी के बीच अगर आप भी इस साल अक्षय तृतीया के मौके पर गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है.
सोना खरीदते वक्त शुद्धता की करें पहचान
आमतौर पर अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी का चलन होने की वजह से दुकानें ग्राहकों से ठसाठस भरी होती हैं. बहुत ज्यादा जांच-परख कर सोना खरीदने का वक्त नहीं मिलता क्योंकि बाकी के ग्राहक और दुकानदार सभी जल्दबाजी में रहते हैं. ऐसे में शुद्ध सोने की पहचान करने में मुश्किलें आती हैं.
हालांकि, सोना खरीदते वक्त यह देखना बहुत जरूरी है कि आप जो सोना खरीद रहे हैं वह खरा है या नहीं या उसमें कोई मिलावट तो नहीं है. ग्राहकों के हित का ख्याल रखते हुए सरकार ने कई उपाय किए हैं ताकि अपनी जमा-पूंजी लगाकर सोना खरीदते वक्त उन्हें ठगी का सामना न करना पड़े.
इस तरह से करें शुद्ध सोने की पहचान
सोना कितना खरा है यह जांचने के लिए ग्राहक भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के BIS Care App की मदद ले सकते हैं. इस ऐप की मदद से आप किसी भी सामान की हॉलमार्किंग या ISI मार्क की आसानी से जांच कर सकते हैं. इसे आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके बाद आपको हॉलमार्क यूनिक आइआइडेंटिफिकेशन नंबर डालना होगा और इसी के साथ आपको हॉलमार्क स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी. इसमें HUID नंबर की जांच ‘verify HUID’की मदद ले सकते हैं. इसी तरह से किसी सामान के ISI मार्क से भी उसकी शुद्धता जांच सकेंगे.
कैरेट को लेकर न हो कंफ्यूज
इसके अलावा, लोग कैरेट को लेकर भी कंफ्यूज रहते हैं. 24 कैरेट गोल्ड को सबसे शुद्ध माना जाता है. जबकि 22 कैरेट गोल्ड में शुद्धता 91.6 फीसदी होती है. हालांकि, 99.9 परसेंट प्योर 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल ज्वेलरी बनाने में नहीं किया जाता है. ये मार्केट में कॉइन या बार के रूप में ही बिकते हैं. जबकि गहने बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है. इनके अलावा, सोना 18 कैरेट और 14 कैरेट का भी होता है, जिनकी शुद्धता कम होती है.
ये भी पढ़ें:
अब EPF अकाउंट ट्रांसफर कराना हुआ आसान, जॉब चेंज करते वक्त नहीं आएगी ये दिक्कत