इस बैंक में पीओ बनने का शानदार मौका, बेहतरीन सैलरी, जानें कैसे करें अप्लाई

Education

Bank PO Job: प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल कर्नाटक बैंक में भर्ती चल रही है. इस पोस्ट के लिए 30 नवंबर से आवेदन चालू है. इसके लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट karnatakabank.com पर विजिट कर सकते हैं. वहीं, इस पोस्ट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2024 तक है. इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरने का लिंक बंद हो जाएगा.

इस पद के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

बताते चलें कि कर्नाटक बैंक पीओ की यह वैकेंसी स्केल-I पद के लिए हैं. जिस पर आवेदन करने के लिए उम्मीदारों का किसी मान्यता विश्विद्यालय से किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन/ एग्रीकल्चरल साइंस या लॉ में ग्रेजुएट्स/सीए/सीएस/सीएमए/आईसीडब्ल्यूए आदि होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थियों की उम्र अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 नवंबर 1996 के बाद का होना चाहिए. उम्र की गणना 1 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी. वहीं ऊपरी उम्र में एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें-

पायलट प्रोजेक्ट में कई उम्मीदवारों ने ठुकराए पीएम इंटर्नशिप योजना से मिले ऑफर, जानें क्या है वजह

कर्नाटक बैंक पीओ के पद पर चयनित उम्मीदवारों की 48,480-85920/- रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा अभ्यर्थियों को डीए, एचआरए और अन्य वेतन भत्ते भी समय समय पर मिलेंगे. मेट्रो सिटीज में कंरट सीटीसी संभावित रूप से 1,17,000 प्रति माह तक हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

UGC ने जारी की नई गाइडलाइन, छात्रों को मिलेगी फ्लेक्सिबिलिटी और ये तमाम तरह की सुविधाएं

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. ऑनलाइन टेस्ट की संभावित परीक्षा तिथि 22 दिसंबर 2024 है. जिसके लिए अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार एग्जाम सेंटर सिटी का चयन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

एक IAS, जिसने असफलता शब्द के मायने ही बदल दिए, स्कूल में फेल होने के बाद लिखी कामयाबी की दास्तान

SHARE NOW