इंग्लैंड के ओपनर की अजीब बयान, बोले- 3-0 से हारे तो चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को…

Sports

​[[{“value”:”

Ben Duckett Reaction On IND vs ENG Series: बुधवार को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अब सवाल है कि क्या जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम क्लीन स्वीप से बच पाएगी?

इंग्लैंड के ओपनर बैन डकैट का अजीबो-गरीब बयान

बहरहाल, भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले से पहले इंग्लैंड के ओपनर बैन डकैट ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. बैन डकैट ने कहा कि अगर हम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से हारते हैं तो कोई बड़ा मसला नहीं है, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन अगर हम भारत को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हरा देते हैं तो यह हमारे लिए ज्यादा अहम है. दरअसल, बैन डकैट का यह बयान तब आया है, जब जोस बटलर की अगुवाई वाली अंग्रेजों पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. भारत ने सीरीज के पहले दोनों वनडे मैचों में भारतीय टीम को हराया. लिहाजा, अब भारतीय टीम की निगाहें क्लीन स्वीप पर हैं.

बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की सरजमीं पर खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: तीसरे वनडे में ऐसी हो सकती है भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

IND vs ENG 3rd ODI Pitch Report: बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले या गेंदबाज मचाएंगे धूम? तीसरे वनडे में कैसी होगी अहमदाबाद की पिच

“}]]  

SHARE NOW