[[{“value”:”
Rohit Sharma Century: कटक वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाया. रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े. इस तरह भारतीय कप्तान ने लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी की. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा का फॉर्म में आना भारतीय टीम मैनेजमेंट के अलावा फैंस के लिए राहतभरी खबर है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा महज 32 रन बना सके थे. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए थे.
रोहित शर्मा के शतक पर फैंस ने क्या कहा?
बहरहाल, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा शतक के लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा का आउट ऑफ फॉर्म होना टेंपरॉरी है, लेकिन इस खिलाड़ी का क्लास परमानेंट है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
No over the top celebration… no screaming…
A resilient ton and perhaps a very satisfying one for #RohitSharma pic.twitter.com/BxaVhsEfiT
— Vimal कुमार (@Vimalwa) February 9, 2025
Rohit Sharma’s form pic.twitter.com/yqQTTrSTbU
— Sagar (@sagarcasm) February 9, 2025
Captain Rohit Sharma on call with Ritika bhabhi after the match.🥹❤️🧿
This one for Ahaan Baby. ❤️ pic.twitter.com/qaEfJhFpEz
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) February 9, 2025
1. Rohit Sharma throughout the year
2. Rohit Sharma when an ICC tournament is near pic.twitter.com/0pwHQENXM7
— Dinda Academy (@academy_dinda) February 9, 2025
Indian fans watching Rohit Sharma’s shots pic.twitter.com/GEVd55vqFI
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) February 9, 2025
Goat #RohitSharma𓃵#INDvENG pic.twitter.com/LPeGvy3ls4
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) February 9, 2025
THE STORY OF ROHIT SHARMA. 🥺 pic.twitter.com/8ibjWymypN
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) February 9, 2025
कटक में भारत ने अंग्रेजों को 4 विकेट से हराया
बताते चलें कि कटक वनडे में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया है. जोस बटलर की अगुवाई वाली अंग्रेजों को 4 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 304 रन बनाए. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने 305 रनों का लक्ष्य था. भारतीय टीम ने 44.3 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. बहरहाल, भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज अपने नाम कर लिया है. इससे पहले भारत ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था.
ये भी पढ़ें-
“}]]