ब्लैक मंडे की भविष्यवाणी करने वाले ने अब जताई मंदी की आशंका, स्टॉक मार्केट में ‘भूकंप’ के बीच निवेशकों को दी ये बड़ी सलाह

Business

Trump Tariff: फाइनेंशियल कॉमेंटेटर और CNBC के शो मैड मनी के होस्ट जिम क्रैमर ने शनिवार को ‘ब्लैड मंडे’ की भविष्यवाणी की थी. अब उन्होंने मंदी की आशंका जताई है. हालांकि, उन्होंने निवेशकों से हड़बड़ाहट में शेयर बेचने का बचने का आग्रह किया है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के जवाब में सोमवार को एशियाई बाजारों में आई भारी गिरावट के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की. 

मंदी पर क्रैमर ने क्या कहा? 

क्रैमर का कहना है कि टैरिफ की वजह से अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आने वाले समय में महामंदी जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी क्योंकि संस्थाएं अब भी मजबूत हैं.  

सीएनबीसी ने क्रैमर के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, ”मुझे नहीं लगता है कि पूरी आर्थिक व्यवस्था खतरे में है. मुझे यह भी नहीं लगता कि बड़े-बड़े बैंक विफल हो जाएंगे. मुझे निश्चित रूप से चीजें रास नहीं आ रही हैं. राष्ट्रपति की गलत योजनाओं के चलते हमारे मंदी की ओर बढ़ने की भी संभावना है, लेकिन हम किसी न किसी तरह से इससे बाहर निकल आएंगे.”

शेयर बाजार को शांत कर सकते हैं ट्रंप

क्रैमर ने कहा कि ट्रंप चाहे तो शेयर बाजार को शांत कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें तीन काम करने होंगे- महंगाई को काबू में रखना होगा, नए व्यापार सौदे जल्दी करने होंगे, नौकरियों को स्थिर बनाए रखना होगा. क्रैमर ने कहा कि अगर ट्रंप व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने की जगह चीन को मजा चखाने या मैन्युफैक्चरिंग को अमेरिका में वापस लाने पर ज्यादा फोकस करते हैं, तो निवेशकों की परेशानी बढ़ सकती है. 

अमेरिकी शेयर बाजार का हाल 

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. एक तरफ  S&P 500 इंडेक्स में 0.2 परसेंट तक लुढ़का. वहीं, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 349 अंक या 0.9 परसेंट तक की गिरावट आई और नैस्डैक कंपोजिट में 0.1 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई.

इन तीनों इंडेक्स ने कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की. बाद में ग्लोबल मार्केट में और भी ज्यादा गिरावट के साथ डॉव जोंस 1,700 अंक तक लुढ़क गया. हालांकि, देर सुबह अचानक इसमें 900 अंकों का उछाल भी आया. इस बीच, S&P 500 4.7 परसेंट की गिरावट के साथ 3.4 परसेंट तक पहुंच गया, जो हाल के सालों में इसमें आई सबसे बड़ी उछाल है.  

ये भी पढ़ें: 

ब्लैक मंडे के बाद एशियाई बाजार ने किया बाउंस बैक, 6% उछला टोक्यो का Nikkei इंडेक्स, निफ्टी में सुधार के संकेत

SHARE NOW