Shalini Pandey Struggle: एक्ट्रेस शालिनी पांडे साउथ की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी में काम किया था. इस फिल्म में वो भोली सी लड़की के किरदार में नजर आई थीं. इस फिल्म के बाद शालिनी के लिए मुश्किल कम होने की बजाय बढ़ गई थीं.
शालिनी पांडे का स्ट्रगल
हाल ही में बॉलीवुड बबल संग बातचीत में शालिनी ने इसके बारे में बात की. शालिनी ने कहा, ‘जब शुरुआत में मैं आई थी अर्जुन रेड्डी के बाद मेरे लिए मुश्किल ये था कि मैं कुछ भी अगर एड करना चाहती थी फिल्म में तो वो लोग विश्वास ही नहीं करते थे कि मैं इंटेलीजेंट भी हो सकती हूं. वो ऐसे होते थे कि ठीक है अपना दिमाग मत यूज कर और मैं ऐसी थी कि मेरे पास बहुत कुछ है ऑफर करने के लिए. वो लोग हमेशा ऐसे थे कि बबली बनो. अपने डिंपल दिखाओ. स्वीट रहो. खूबसूरत रहो. और मैं ऐसे थी कि मैं इससे कहीं ज्यादा हूं.’
‘मेरे पास बहुत कुछ है ऑफर करने के लिए जो मैं फिल्म में एड कर सकती हूं. तो मुझे न बहुत टाइम लगा. पहले मैं क्या करती थीं न मैं बेवकूफ बनने का दिखावा करती थी क्योंकि मैं अकेली थी और मुझे सबकुछ अकेले करना होता था. लेकिन फिर मुझे लगा कि मैं नहीं करूंगी. मैं समझदार हूं. मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि आप इससे अजीब महसूस करें तो. अगर आपको लग रहा है कि मैं ओवर स्मार्ट बन रही हूं ठीक है मैं ऐसी ही रहूंगी. मैं सवाल करूंगी.’
शालिनी पांडे फिल्म महाराज, जबरिया जोड़ी, Rachna No Dabbo और Iddari Lokam Okate जैसी फिल्में कर चुकी हैं. शालिनी को सबसे ज्यादा प्यार फिल्म अर्जुन रेड्डी के लिए मिला. इस फिल्म का बॉलीवुड में कबीर सिंह के नाम से रीमेक बना था.
ये भी पढ़ें- Ekta Kapoor के नए शो में ऑनस्क्रीन सास-दामाद की जोड़ी करेगी रोमांस, कब शुरू होगा शिवांगी जोशी-हर्षद चोपड़ा का सीरियल?