Manu Bhaker: मेडल दिखाने पर ट्रोल हुईं थीं मनु भाकर, अब ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब; बोलीं ‘ये मेरा खूबसूरत सफर…’

​[[{“value”:”

Manu Bhaker Befitting Reply to the Trollers on Her Medals: भारत की युवा शूटर मनु भाकर ने पिछले महीने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया. मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट्स में दो कांस्य पदक जीते. यह उपलब्धि मनु को एक ही ओलंपिक एडिशन में एक से अधिक पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बनाती है. इसके बावजूद मनु भाकर को हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा जब उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपने ओलंपिक पदक अपने साथ ले जाना शुरू कर दिया.

मनु ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
मनु भाकर ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब को करारा जवाब दिया है. मनु ने लिखा है “पेरिस ओलंपिक 2024 में जीते गए मेरे दो कांस्य पदक भारत के हैं. जब भी मुझे किसी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है और पदक दिखाने के लिए कहा जाता है, तो मैं इसे गर्व से करती हूं. यह मेरे खूबसूरत सफर को साझा करने का मेरा तरीका है.”

The two bronze medals I won at the Paris 2024 Olympics belong to India. Whenever I am invited for any event and asked to show these medals, I do it with pride. This is my way of sharing my beautiful journey.@Paris2024 #Medals #India pic.twitter.com/UKONZlX2x4

— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) September 25, 2024

यह करारा जवाब उन ट्रोलर्स के लिए था, जो मनु पर आरोप लगाते थे कि वह अपने पदकों को हर जगह दिखाने के लिए ‘ओब्सेस्सेड’ हैं. मनु ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया, जहां उन्हें अपने पदक लेकर जाने पर लोगों ने मजाक उड़ाया है.

ब्रेक पर हैं मनु भाकर
फिलहाल मनु भाकर ब्रेक पर हैं और उनके कोच ने संकेत दिया है कि वह अगले तीन महीनों तक कम्पटीशन में नहीं लौटेंगी. इस दौरान, वह पहले ही दो ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक, 19 वर्ल्ड कप पदक के अलावा कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में एक-एक स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं…

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange