Diwali 2024: गोल्ड छूने जा रहा 1 लाख रुपये का मुकाम, जानिए यह निवेश का सही समय या नहीं 

Dhanteras 2024: सोने (Gold) की चमक हर गुजरते महीने के साथ और ज्यादा बढ़ती जा रही है. अब दिवाली (Diwali) और धनतेरस (Dhanteras) के नजदीक आते ही इसके नए रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद की जा रही है. पिछले धनतेरस पर सोने की कीमत करीब 60 हजार रुपये थी, जो कि इस साल 78 हजार प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसने पिछली दिवाली से लेकर अब तक 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. अब बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि सोना एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा भी छू सकता है. हालांकि, इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा. 

धनतेरस पर सोने और चांदी की जमकर खरीद होने की उम्मीद 

बाजार का ट्रेंड देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि इस दिवाली और धनतेरस पर भी सोने और चांदी की जमकर खरीद होने वाली है. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के डेटा के अनुसार, दिवाली 2023 से लेकर अब तक गोल्ड के रेट जमकर बढ़े हैं. इसने निवेशकों को निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स के 28 फीसदी रिटर्न से भी ज्यादा फायदा निवेशकों को दिया है. साल 2024 में ही सोने की कीमत करीब 23 फीसदी बढ़ चुकी है. इसने इक्विटी रिटर्न को पछाड़ दिया है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसेक्स इस साल करीब 11 फीसदी ही रिटर्न दे पाया है. 

Other News You May Be Interested In

इस दिवाली 80000 रुपये का आंकड़ा पार कर सकता है गोल्ड 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इतनी ज्यादा कीमत के बावजूद फेस्टिव सीजन (Festive Season) में सोने की डिमांड कम होने का नाम नहीं ले रही. यह धनतेरस पर 80 हजार रुपये का आंकड़ा पार कर सकता है. दुनिया में बनी गंभीर स्थितियों के चलते निवेशक इसे सबसे सुरक्षित निवेश का साधन मान रहे हैं. यह लिक्विडिटी के साथ ही आपको महंगाई के असर से भी बचाता है. हर उभरती हुई इकोनॉमी में सोने की खरीद लगातार बढ़ती जा रही है. 

दिवाली 2025 तक 1,03,000 रुपये का शिखर छूने की उम्मीद 

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आप गोल्ड के अलावा गोल्ड ईटीएफ और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी निवेश कर सकते हैं. अभी सोने में निवेश का सही समय माना जा रहा है. आप अगली दिवाली और धनतेरस तक 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के टार्गेट के साथ सोना खरीद सकते हैं. इसकी कीमत दिवाली 2025 तक 1,03,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचने की उम्मीद है. पिछले 5 साल में सोना लगभग दोगुने रेट पर पहुंच गया है. साथ ही 10 साल में इसने 10 गुना उछाल मारी है. इसकी चाहत आने वाले समय में कम होने की कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें 

Mohandas Pai: सरकार से खफा हो गए इंफोसिस के पूर्व सीएफओ मोहनदास पई, बोले- हमारी जिंदगी दयनीय बना दी 

SHARE NOW
Secured By miniOrange