गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) आज, 27 मार्च को कक्षा 12वीं यानी एचएसएससी परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. परीक्षा में शामिल सभी छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in और results.gbshsegoa.net पर शाम 5 बजे के बाद अपने नतीजे चेक कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. स्टूडेंट्स यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से भी नतीजे देख सकते हैं.
17,686 छात्रों ने दी थी परीक्षा
गोवा बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 10 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक राज्यभर के 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 17,686 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें 9,224 छात्राएं और 8,462 छात्र थे. स्ट्रीम के अनुसार देखें तो साइंस स्ट्रीम में 2,660 लड़के और 3,426 लड़कियां शामिल हुई थीं. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में 2,814 लड़के और 2,271 लड़कियों ने परीक्षा दी थी. आर्ट्स स्ट्रीम में 1,241 लड़कों और 2,827 लड़कियों ने भाग लिया था, जबकि वोकेशनल स्ट्रीम में 1,747 लड़के और 700 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुई थीं.
यह भी पढ़ें: यहां है CUET क्रैक करने का फॉर्मूला, तैयारी में अपनाएं ये मास्टर स्ट्रोक
पिछले साल का रिजल्ट कैसा था?
गोवा बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 में कुल 17,511 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 14,884 छात्र पास हुए थे. पिछले साल कुल पास प्रतिशत 85% रहा था. इस साल बोर्ड को उम्मीद है कि रिजल्ट में और सुधार देखने को मिलेगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए।उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
ऐसे चेक करें गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025
गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in या results.gbshsegoa.net पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए “HSSC Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
फिर मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
अब सबमिट करने के बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी.
इसे डाउनलोड कर आगे के लिए सेव कर लें.
अंत में इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
यह भी पढ़ें: NASA में सबसे छोटी पोस्ट कौन-सी, यहां कर्मचारियों को कितने साल में मिलता है प्रमोशन?