Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: शिक्षा के सफर में एक अहम पड़ाव मानी जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार कर रहे उत्तराखंड के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे.
बोर्ड की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. इसके तुरंत बाद छात्र अपनी मार्कशीट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर देख सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी. ये जानकारी सही से भरते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकालना भी आसान होगा.
इस बार की परीक्षा में कुल 2,23,403 छात्रों ने हिस्सा लिया है, जिसमें से 1,13,690 छात्र-छात्राएं कक्षा 10वीं के और 1,09,713 विद्यार्थी 12वीं के हैं. पिछले साल 2024 में उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे भी काफी अच्छे रहे थे. जहां 10वीं में 89.14% और 12वीं में 82.63% स्टूडेंट्स पास हुए थे.