नागपुर में यह क्या कर रहे विराट कोहली, फिटनेस में टाइगर-ऋतिक को भी किया फेल! देखें वायरल तस्वीर

Sports

​[[{“value”:”

Virat Kohli Fitness Photo: विराट कोहली चाहे क्रिकेट मैदान पर रन नहीं बना पा रहे हों. इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछला एक साल उनके लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहा और अब रणजी ट्रॉफी में भी वो दिल्ली के लिए खेलते हुए सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. उनकी फॉर्म में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते रहे हैं, लेकिन उनकी फिटनेस समय के साथ बेहतर होती गई है. अब एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां अभ्यास के दौरान कोहली अपने एब्स का प्रदर्शन कर रहे हैं.

विराट अपनी फिटनेस के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. इस वायरल हो रही तस्वीर में विराट के एब्स बहुत जबरदस्त शेप में लग रहे हैं. उनकी फिटनेस के आगे टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन जैसे बेहद फिट बॉलीवुड अभिनेता भी फेल दिखाई पड़ते हैं. विराट के एब्स को शो-ऑफ करने की तस्वीरों ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. आपको याद दिला दें कि बीते सोमवार भारतीय टीम के खिलाड़ी नागपुर पहुंचे थे, जहां उसे 6 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलना है. चूंकि विराट 36 की उम्र को पार कर चुके हैं, ऐसे में फिटनेस को बरकरार रखने के लिए फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

THE FITNESS OF VIRAT KOHLI 🔥 [Asianet News] pic.twitter.com/T9PYcoJnxI

— Cricket fanatic (@CricguyRohan07) February 4, 2025

इंग्लैंड के खिलाफ जानें कैसा है विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड

विराट कोहली ने सबसे अधिक सफलता वनडे क्रिकेट में ही हासिल की है. वो अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. यह टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है कि विराट का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड काफी अच्छा है. वो इंग्लिश टीम के खिलाफ 36 वनडे मैचों में अब तक 1,340 रन बना चुके हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ करीब 42 के औसत से रन बनाते हैं और उसके खिलाफ 3 शतक और 9 फिफ्टी भी लगा चुके हैं. यह सीरीज विराट को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बढ़िया लय हासिल करने में मददगार रह सकती है.

यह भी पढ़ें:

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मुसीबत में टीम इंडिया, स्टार बल्लेबाज IPL 2025 से हो सकता है बाहर

“}]]  

SHARE NOW