Shani Margi 2024: शनि मार्गी होते ही हो जाएंगे शक्तिशाली, शांत रखने के लिए काले कुत्ते से जुड़ा कर लें ये उपाय

Shani Margi 2024: शनि मार्गी होने में अब अधिक समय नहीं लेंगे. शनि 139 दिन बाद सीधी चाल चलेंगे. हिंदू पंचांग के अनुसार शनि 15 नवंबर 2024 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन मार्गी हो रहे हैं, जिसका प्रभाव सभी पर पड़ने जा रहा है. ज्योतिष में शनि ग्रह को विशेष दर्जा प्राप्त है. शनि कर्मफलदाता हैं. जिसका काम लोगों को कर्मों के अनुसार फल प्रदान करना है.

ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास की मानें तो शनि देव अपनी साढ़ेसाती, ढैय्या और अपनी महादशा व अंर्तदशा में व्यक्ति को सबसे अधिक प्रभावित करते हैं. शनि देव व्यक्ति के कर्मों के आधार पर फल प्रदान करने वाले देवता के रूप में जाने जाते हैं. शनि देव तुला राशि में उच्च के और मेष राशि में नीच के ग्रह माने जाते हैं. बुध और शुक्र ग्रह के साथ इनकी मित्रता है जबकि सूर्य, चंद्रमा और मंगल ग्रह इनके शत्रु माने जाते हैं. शनि देव पुष्य, अनुराधा और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी हैं. शनि एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने के लिए लगभग ढाई वर्षों का समय लगाते हैं. 

Other News You May Be Interested In

शनि मार्गी का देश-दुनिया पर क्या असर होगा? (Shani Margi Prediction 2024)
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास बताते हैं कि भवन निर्माण, कृषि कार्य, इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक, क्रेशर ,मार्बल, लकड़ी ,गैस ठेकेदारी, बिल्डिंग मटेरियल से जुड़े कर्म क्षेत्रों से जुड़े लोगों को शुभ लाभ होने वाला रहेगा. इसके साथ ही जिन जातकों को नई नौकरी की तलाश थी. उनको नई नौकरी की मिलने की संभावनाएं बनेंगी. साथ ही धर्म क्षेत्र का अस्तित्व पूरे विश्व में बढ़ेगा. बीमारियों के इलाज में भी नए-नए आविष्कार होंगे. नई-नई दवाइयां और तकनीक विकसित होगी. पेट से ,हृदय से, तथा कैंसर से जूझ रहे जातकों को राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. दुर्घटनाएं अप्रिय घटनाएं हिंसा, प्राकृतिक आपदा होने की आशंका. फिल्म एवं राजनीति से दुखद समाचार. वायुयान दुर्घटना होने की संभावना. पूरे विश्व में राजनीतिक अस्थिरता यानि राजनीतिक माहौल उच्च होगा. राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा होंगे. सत्ता संगठन में बदलाव होंगे. पूरे विश्व में सीमा पर तनाव शुरू हो जायेगा. आंदोलन, हिंसा, धरना प्रदर्शन हड़ताल, बैंक घोटाला, वायुयान दुर्घटना, विमान में खराबी, उपद्रव और आगजनी की स्थितियां बन सकती है. 

शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए उपाय (Shani Dosh Upay)
डॉक्टर अनीष व्यास शनि के उपाय बताते हुए कहते हैं कि शिव उपासना और हनुमान जी की उपासना करने से शनि शांत रहते हैं. वहीं मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें. हनुमान चालीसा एवं शनि चालीसा का पाठ करें. शनिवार के दिन शनि मंदिर में छाया दान अवश्य करें. गरीब, वृद्ध, असहाय लोगों को भोजन कराएं. पशु पक्षियों के लिए दाने, हरे चारे, पानी की व्यवस्था करें. तेल का दान भी करना चाहिए.

तेल दान करने से आपको अपने कष्टों से छुटकारा मिलता है. शनिवार को लोहे से बनी चीजों को दान करना चाहिए. इस दिन लोहे का सामान दान करने से शनि देव शांत होते हैं. लोहा दान देने से शनि की दृष्टि निर्मल होती है. रुद्राक्ष की माला लेकर एक सौ आठ बार ॐ शं शनैश्चराय नमः का जप करें, शनि देव की कृपा बनेगी और कष्ट दूर होंगे. काले कुत्ते को शनिवार के दिन सरसों के तेल से बनी रोटी खिलाएं. सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.

यह भी पढ़ें- Shani Margi 2024: उल्टी गिनती शुरू खत्म होगा इंतजार, शनि इस दिन से चलेंगे सीधी चाल

SHARE NOW
Secured By miniOrange