KKR को बड़ा झटका, स्पीड स्टार उमरान मलिक IPL 2025 से बाहर; रिप्लेसमेंट का भी हो गया एलान

Sports

​[[{“value”:”

KKR pick Chetan Sakariya as a replacement for Umran Malik: आईपीएल 2025 के आगाज से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. स्पीड स्टार उमरान मलिक चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह केकेआर ने लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया है.  

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 के के लिए उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट के रूप में चेतन सकारिया को चुना है. उमरान मलिक चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. केकेआर ने खुद इसकी जानकारी दी है. 

चेतन सकारिया भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. सकारिया ने एक वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह 19 आईपीएल मैच भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने 20 विकेट लिए हैं. लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को 75 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है.

अपडेट जारी है…

“}]]  

SHARE NOW