TMKOC News Dayaben: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो में दिशा वकानी दयाबेन का रोल प्ले कर रही थीं. हालांकि, 2017 में वो मैटरनिटी लीव पर गईं और शो में वापस नहीं लौटीं. फैंस सालों से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब दिशा के फैंस के लिए बुरी खबर है. रिपोर्ट्स हैं कि दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी नहीं कर रही हैं. दिशा को रिप्लेस कर दिया गया है. अब शो में नई दयाबेन दिखेंगी.
मेकर्स को मिली नई दयाबेन
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के मेकर असित मोदी ने दयाबेन के लिए बहुत सारे ऑडिशन लिए और उन्हें अब नई दयाबेन मिल गई है. उन्हें एक एक्ट्रेस पसंद आई हैं, लेकिन अभी तक एक्ट्रेस की पहचान रिवील नहीं की गई है. एक्ट्रेस को दयाबेन के रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है. मॉक शूट चल रहे हैं. मॉक शूट के बाद एक्ट्रेस तारक मेहता का उल्टा चश्म की कास्ट के साथ ज्वॉइन करेंगी. दयाबेन के लिए फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है.
सोर्स के हवाले से लिखा, ‘हां, ये सच है. असित मोदी नई दयाबेन ढूंढ़ रहे थे और उन्हें एक्ट्रेस का ऑडिशन बहुत पसंद आया. एक्ट्रेस के साथ मॉकशूट चल रहा है. वो एक हफ्ते से साथ है और शूटिंग कर रही हैं.’
असित मोदी ने किया रिएक्ट
हालांकि, दैनिक भास्कर से बातचीत में असित मोदी ने कहा, ‘हम लगातार ऑडिशन ले रहे हैं. अभी किसी को फाइनल नहीं किया गया है. जल्द ही दयाबेन की वापसी होगी. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं. अभी किसी को कास्ट नहीं किया गया है. लंबा प्रोसेस है. हम जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं. अभी शूटिंग शुरू नहीं हुई है. जब ऐसा कुछ होगा तो बताएंगे.’
बता दें कि दिशा वकानी ने शो में 2017 तक काम किया था. वो जेठालाल की पत्नी के रोल में थीं. दया का यूनिक स्टाइल फैंस को बहुत पसंद था. लेकिन 2017 के बाद वो ब्रेक पर गईं और सिर्फ एक एपिसोड के लिए शो में आई थीं. उस वक्त भी काफी चर्चा हुई थी. लोगों को लगा था कि दिशा वकानी वापस आ रही हैं. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं.