[[{“value”:”
Rajasthan Royals, Sairaj Bahutule: आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, पूर्व भारतीय स्पिनर साईराज बहुतुले को राजस्थान रॉयल्स ने अपना स्पिन कोच नियुक्त किया है. हालांकि, इससे पहले भी साईराज बहुतुले राजस्थान रॉयल्स के साथ काम कर चुके हैं. इस समय वह बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काम रहे हैं, लेकिन जल्द ही राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ जाएंगे.
भारतीय टीम के साथ काम कर चुके हैं साईराज बहुतुले
जब भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ थे, तब साईराज बहुतुले ने टीम इंडिया के साथ स्पिन सलाहकार के रूप में काम किया था. इसके अलावा साईराज बहुतुले राजस्थान रॉयल्स के साथ 4 सीजन काम कर चुके हैं. वह आईपीएल 2018 सीजन से आईपीएल 2021 तक राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे. वहीं, साईराज बहुतुले ने भारत के लिए डेब्यू 1997 में श्रीलंका के खिलाफ किया था.
राहुल द्रविड़ और शेन बॉन्ड के साथ करेंगे काम
बहरहाल, अब राजस्थान रॉयल्स में साईराज बहुतुले हेड कोच राहुल द्रविड़ और गेंदबाजी कोच न्यूजीलैंड के शेन बॉन्ड के साथ काम करेंगे. क्रिकबड के साथ बातचीत में साईराज बहुतुले ने कहा कि टीम और मेरे बीच डिस्कसन जारी है, मैं फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने के करीब हूं. हालांकि, इस समय कुछ जगहों पर काम किया जाना है. राजस्थान रॉयल्स के साथ फिर से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं. साथ ही राहुल द्रविड़ के साथ काम करना सुखद अनुभव रहा है.
साईराज बहुतुले कहते हैं कि पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के समय राहुल द्रविड़ ने ही मुझे भारतीय टीम के साथ जोड़ा था. उस समय मैंने स्पिन-गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था. इसके अलावा मैं श्रीलंका में उनके कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा था. बताते चलें कि साईराज बहुतुले ने 2 टेस्ट मैचों के अलावा 5 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है.
ये भी पढ़ें-
“}]]