MPPGCL Bharti 2024: असिस्टेंट इंजीनियर के 44 पदों पर हो रही है भर्ती, एक लाख से अधिक है सैलरी…ये है आवेदन प्रक्रिया

सरकारी जॉब्स का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. दरअसल, मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 44 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इसमें योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया mppgcl.mp.gov.in पर शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं, क्या है इसकी प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी ने एई पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. कुल 44 पदों में सहायक अभियंता मैकेनिकल के 13, सहायक अभियंता इलेक्ट्रिकल के 16 और सहायक अभियंता इलेक्ट्राॅनिक्स के कुल 14 पद शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे  

Other News You May Be Interested In

ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित बिषय में बीटेक या बीई की डिग्री होनी चाहिए. आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट भी दी गई है.

ऐसी रहेगी चयन और आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को एमपीपीजीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर दिए गए करियर टैब पर क्लिक करें. यहां असिस्टेंट इंजीनियर के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. डिटेल दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें. 

आवेदन फीस जमा करें और फाॅर्म को सबमिट करें. बता दें कि, सामान्य वर्ग के आवेदकों को 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं मध्य प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें: Yantra India Limited Recruitment 2024: यंत्र इंडिया लिमिटेड में निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं अप्लाई

इतनी मिलेगी सैलरी
आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए तैयार की गई मेरिट के माध्यम से किया जाएगा. एग्जाम 100 नंबरों के प्रश्न पूछे जाएंगे. अभी परीक्षा की डेट नहीं घोषित की गई है. एग्जाम में सफल कैंडिडेट्स को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को 56100-177500 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: इस कॉलेज को कहते हैं यूपीएससी का हॉटस्पॉट, हर साल यहां से निकलते हैं IAS-IPS

SHARE NOW
Secured By miniOrange