ITBP Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने आज यानी 15 नवंबर से सब इंस्पेक्टर (ग्रुप बी), हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार) (ग्रुप सी) के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 526 पद भरे जाएंगे. आइए जानते हैं, आईटीबीवी भर्ती से जुड़ी समस्त जानकारियां…
526 पदों पर होगी भर्ती
आईटीबीपी के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 526 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें, सब इंस्पेक्टर टेलीकम्युनिकेशन के 92 पद, हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन के 383 पद और कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन के 51 पद शामिल हैं. 526 पदों में से 447 पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 79 महिला उम्मीदवारों के लिए निर्धारित हैं.
ये है अभ्यर्थियों के लिए योग्यता
सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, हेड कांस्टेबल पदों के लिए आयु सीमा 18 साल से 25 और कांस्टेबल पदों के लिए 18 साल से 23 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. वहीं, शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो सब-इंस्पेक्टर के लिए बी.एससी., बी.टेक या बीसीए की डिग्री होना अनिवार्य है. हेड कांस्टेबल पद के लिए 12वीं पास के साथ पीसीएम, आईटीआई या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा, कॉन्स्टेबल के लिए 10वीं पास अनिवार्य किया गया है.
ऐसे होगा चयन, इतनी मिलेगी सैलरी
आईटीबीपी भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में चार चरण होंगे और उम्मीदवारों को अगले चरण में आगे बढ़ने के लिए प्रत्येक चरण को सफलतापूर्वक पार करना होता है. इनमें पीईटी व पीएसटी, लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल है. वहीं, सैलरी की बात करें, तो विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग सैलरी होगी. सब-इंस्पेक्टर के लिए वेतन 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक होता है. हेड कांस्टेबल पद के लिए वेतन 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये के बीच होता है, जबकि कांस्टेबल की भूमिका के लिए वेतन 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक होता है.
ऐसे करें आवेदन
आईटीबीपी से संबंधित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आम तौर पर ऑनलाइन है. नोटिफिकेशन में दिए गए मानदंड़ों को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे. सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें और निर्धारित तरीके से शुल्क जमा करें. इसके बाद आवेदन का प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.