Actress Struggle Story: फिल्मी दुनिया हो या टीवी इंडस्ट्री, किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस के लिए यहां अपने पैर जमाना कोई आसान काम नहीं है. आमतौर पर कलाकारों को काफी कुछ झेलना पड़ता है तब जाकर उन्हें एक फिल्म या किसी शो में छोटा-सा रोल मिलता है. हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जिनका शुमार आज टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में होता है लेकिन कभी वे पाई-पाई की मोहताज हुआ करती थीं.
ये एक्ट्रेस और कोई नहीं, बल्कि ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली है. रुपाली के पास आज ना काम की कमी है और ना नाम की. उनके पास दौलत भी है और शोहरत भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस कभी पैसों की तंगी में ऐसी फंस गई थीं कि उन्हें छोटे-मोटे काम भी करने पड़े.
पहली कमाई थी 50 रुपए
रुपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू में खुद खुलासा किया था कि उनके पिता अनिल गांगुली ने 1991 में एक फिल्म डायरेक्ट की थी जो बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इसकी वजह से रुपाली और उनकी फैमिली आर्थिक तंगी का शिकार हो गए और उन्हें अपना घर से लेकर गहने तक बेचने पड़े. बाद में रुपाली गांगुली ने पृथ्वी थिएटर जॉइन किया जहां उन्होंने दिनेश ठाकुर के नाटक ‘आत्मकथा’ में काम किया. ये उनका पहला नाटक था और इसके लिए उन्हें सिर्फ 50 रुपए मिले थे. हालांकि ये रकम एक्ट्रेस के लिए काफी थी. रुपाली ने बताया था कि थिएटर में उन्हें कभी-कभी समोसे भी मिलते थे.
टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं रुपाली गांगुली
कभी 50 रुपए की कमाई करने वाली रुपाली गांगुली आज टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस शो ‘अनुपमा’ के एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं. नेटवर्थ की बात करें तो रुपाली 20-25 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने अटेंड की थी आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क की शादी, न्यूली वेड कपल संग दिए थे पोज