[[{“value”:”
Shane Watson on MS Dhoni Batting Position: बीते शुक्रवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हरा दिया था. इस भिड़ंत में जब CSK को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी तब रविचंद्रन अश्विन को बैटिंग के लिए भेजा गया था. बैटिंग क्रम को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है कि एमएस धोनी का 9वें क्रम पर बैटिंग के लिए आना ही चेन्नई की हार का कारण बना है. मगर इस बीच RCB और CSK, दोनों टीमों के लिए खेल चुके ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन ने धोनी के बैटिंग क्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है.
शेन वॉटसन का मानना है कि अगर धोनी अगर पहले बैटिंग करने आए होते तो शायद चेन्नई की जीत प्रतिशतता बढ़ जाती. उन्होंने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की रणनीति पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्हें ‘थाला’ को इतने निचले क्रम पर बैटिंग करने के लिए नहीं भेजना चाहिए था.
एमएस धोनी ने बड़ी गलती की
जियो हॉटस्टार पर चर्चा करते हुए शेन वॉटसन ने कहा, “CSK के फैंस असल में यही देखने आते हैं कि धोनी ने 16 गेंद में 30 रन की पारी खेली. मैं व्यक्तिगत तौर पर उन्हें ऊपरी क्रमों पर बैटिंग करते देखना चाहता. मेरा मानना है कि उन्हें रविचंद्रन अश्विन से पहले बैटिंग के लिए आना चाहिए था. मुकाबले की परिस्थिति को देखते हुए धोनी, 15 गेंद और इसी अंदाज में खेल सकते थे.”
धोनी के कारण हारी CSK?
शेन वॉटसन ने यह भी कहा कि धोनी ऊपर बैटिंग करने आए होते तो शायद चेन्नई सुपर किंग्स के जीतने के चांस बढ़ जाते. उन्होंने कहा कि धोनी ने जो चौके-छक्के लगाए, वो जाहिर तौर पर दर्शकों को पसंद आए होंगे. मगर धोनी पहले बैटिंग करने आए होते तो शायद CSK जीत के लिए जा सकती थी. धोनी ने 16 गेंद में 30 रन की पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे.
यह भी पढ़ें:
“}]]