DC vs KKR Score Live: रोमांचक हुआ मुकाबला, फाफ डु प्लेसिस का काउंटर अटैक जारी; हर गेंद पर बढ़ रहा रोमांच

Sports

​[[{“value”:”

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 में आज अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स और अजिंक्य रहाणे की कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच है. दोनों टीमें दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेंगी. दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. वहीं केकेआर सातवें स्थान पर है. 

दिल्ली ने अब तक 9 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 6 मैचों में जीत मिली है. वहीं तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली को अपने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं कोलकाता की टीम लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने उतरेगी. केकेआर ने अब तक 9 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम को सिर्फ 3 मैचों में ही जीत मिली है. हालांकि, केकेआर का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. 

हेड टू हेड

केकेआर और दिल्ली के बीच हेड टू हेड में कोलकाता का पलड़ा थोड़ा भारी है. केकेआर ने आईपीएल में अब तक दिल्ली को 18 बार शिकस्त दी है. वहीं दिल्ली की टीम केकेआर को अब तक 15 बार हरा चुकी है. हालांकि, अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों बराबरी पर हैं. यहां मामला 5-5 का है. 

पिच रिपोर्ट 

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम काफी छोटा मैदान है. हालांकि, यहां पिच काफी स्लो है. यहां पहले खेलने के बाद अगर कोई टीम 190 रन बना लेती है तो उसकी जीत लगभग तय हो जाएगी. ओस का प्रभाव ज्यादा नहीं रहेगा. फिर भी टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है, क्योंकि आरसीबी ने बाद में खेलकर ही यहां दिल्ली को हराया था. 

मैच प्रिडिक्शन 

इस मैच में दिल्ली को होम एडवांटेज मिलेगा, लेकिन कोलकाता की टीम उलटफेर भी कर सकती है. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि मुकाबले में कांटे की टक्कर होगी. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की जीत की उम्मीद ज्यादा है. केकेआर का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रस्टन स्टब्स, विपरज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोइन अली, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती

“}]]  

SHARE NOW