‘अगर 5 सीटें नहीं दी तो…’, अब महाराष्ट्र में सपा ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, महा विकास अघाड़ी को दे डाली ये खुली चेतावनी

    Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) को चेतावनी दी कि अगर शनिवार (26 अक्टूबर) तक छोटे दलों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत खत्म नहीं होती तो वह राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 20-25 उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. 

    सपा नेता अबू आजमी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत दौरान कांग्रेस पर अतीत में उनकी पार्टी को ‘धोखा’ देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बातचीत को लंबा खींचती है और फिर दावा करती है कि विचार-विमर्श चल रहा है.

    कितनी सीटों पर दावा कर रहे अबू आजमी

    आजमी ने कहा कि सपा ने भायकला और वर्सोवा सीट पर दावा किया है. सपा पहले ही पांच सीट पर उम्मीदवार उतार चुकी है और सात सीटें की मांग कर रही है. आजमी ने कहा, ‘‘(शरद) पवार साहब ने हमें कल तक का समय दिया है. अगर वे हमें पांच सीट देते हैं और एक या दो सीटें और देते हैं तो हम गठबंधन में बने रहेंगे. नहीं तो मैं 20-25 उम्मीदवार मैदान में उतारूंगा. तब मैं नतीजों के लिए जिम्मेदार नहीं रहूंगा.’’

    ‘भीख मांगने वाला इंसान नहीं’

    Other News You May Be Interested In

    उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके राज्य के नेता एमवीए के अन्य दलों के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे पर पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलने के लिए बार-बार दिल्ली जा रहे हैं. आजमी ने कहा, ‘‘मैं भीख मांगने वालों में से नहीं हूं. अगर मेरी सीट पर कोई फैसला नहीं होता है तो मेरे ए और बी फॉर्म तैयार हैं.’’ ए और बी फॉर्म किसी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों को दिए जाने वाले नामांकन दस्तावेज हैं.

    आजमी ने बताया कि उन्होंने शरद पवार से कहा कि अगर उनके नेतृत्व वाली पार्टी के पास इस सीट के लिए उपयुक्त उम्मीदवार नहीं है तो सपा नेता फहाद अहमद को मुंबई के अणुशक्ति नगर से एनसीपी (एसपी) उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जा सकता है. महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. 

    ये भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में कांग्रेस ने मुस्लिमों को कम टिकट दिए? जानें पार्टी ने क्या दिया जवाब?

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange