Watch: शमी के रोजा न रखने पर हुआ था खूब विवाद, अब देखें शराब के सेलिब्रेशन पर क्या था रिएक्शन

Sports

​[[{“value”:”

Mohammed Shami, 2025 Champions Trophy: टीम इंडिया ने 2025 चैंपियंस ट्ऱॉफी का खिताब जीता. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन शमी की चर्चा उनके प्रदर्शन की वजह से नहीं, बल्कि उनके रोजा न रखने की वजह से ज्यादा हुई. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां जानें भारतीय टीम ने चैंपियन बनने के बाद जब सेलिब्रेशन में शराब (शैंपेन) की बोतल खोली तो शमी का रिएक्शन कैसा था और उन्होंने उसमें हिस्सा लिया या नहीं. 

बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्ऱॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी जूत पीते दिखे थे. इसके बाद उनकी यह फोटो वायरल हो गई. फिर क्या था फैंस ने उन्हें निशाने पर ले लिया. वैसे, इस मामले में फैंस बटे हुए नजर आए. कुछ फैंस का मानना था कि शमी ने देश के लिए रोजा छोड़ा तो कुछ रोजा न रखने की वजह से उनकी आलोचना कर रहे थे. 

मामला तब और बढ़ गया, जब इसमें धर्मगुरुओं की एंट्री हो गई. कई मौलानाओं ने शमी के रोजा न रखने को गलत करार दिया. हालांकि, कुछ मौलानाओं ने बताया कि शमी ट्रैवेल कर रहे थे और ट्रैवेल के समय रोजा छोड़ा जा सकता है. खैर, इन सबके बीच शमी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

वायरल वीडियो में टीम इंडिया चैंपियन बनने के बाद सेलिब्रेशन करती दिख रही है. इसी सेलिब्रेशन के दौरान शराब (शैंपेन) की बोतल खोली जाती है, और फिर उसे हवा में उड़ाया जाता है. दुनिया के तमाम खेलों में बड़ी जीत के बाद टीमें ऐसा करती आई हैं. 

हालांकि, मुसलमानों में शराब हराम हैं. इसी वजह से मुस्लिम क्रिकेटर ऐसे सेलिब्रेशन में हिस्सा नहीं लेते हैं. कई बार ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा, इंग्लैंड के आदिल रशीद और मोईन अली टीम के ऐसे सेलिब्रेशन से दूर भागते नजर आए हैं. अब शमी ने भी कुछ ऐसा ही किया है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब टीम इंडिया ने शैंपेन की बोलत खोली तो शमी वहां से दूर जा रहे हैं. फैंस को शमी का यह अंदाज पसंद आया, और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यहां देखें वायरल वीडियो

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MOjib Sk (@mojib176_)

“}]]  

SHARE NOW