Champions Trophy 2025: अगर रद्द हुआ AFG vs AUS मैच तो ऑस्ट्रेलिया टीम का क्या होगा? देखें ताजा समीकरण

Sports

​[[{“value”:”

If AFG vs AUS Match Washed Out: चैंपियंस ट्रॉफी में खेला जा रहा अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश के कारण रुका हुआ है. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 274 का लक्ष्य दिया है. बारिश के कारण मैच जब रुका ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 12.5 ओवरों में 109 रन बना लिए हैं. बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया का पिछले मैच भी रद्द हुआ था, जो टीम को काफी महंगा पड़ा था और इसलिए ही ये मैच उसके लिए करो या मरो वाला बन गया. लेकिन अगर आज का मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो ऑस्ट्रेलिया टीम का क्या होगा? चलिए आपको बताते हैं.

अगर मैच रद्द हुआ तो ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को 1-1 अंक मिल जाएगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के 4 अंक हो जाएंगे और वह ग्रुप बी की तालिका में टॉप पर आ जाएगी. ऐसे में सिर्फ साउथ अफ्रीका के पास उससे अधिक अंक बनाने का मौका होगा.

रद्द हुआ AFG vs AUS मैच तो ऑस्ट्रेलिया कर लेगी क्वालीफाई

बारिश के कारण मैच रद्द होने से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को इस बार नुकसान नहीं बल्कि फायदा होगा. अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी की पहली टीम बन जाएगी जो चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह पक्की करेगी. 

चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी टीमों का अंतिम मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच शनिवार को खेला जाएगा. इंग्लैंड पहले ही बाहर हो चुकी है जबकि ये मुकाबला अफगानिस्तान के लिए महत्वपूर्ण बन जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी की अंक तालिका में क्या होगा बदलाव, क्या बाहर हो जाएगी अफगानिस्तान? 

अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच अगर बारिश के कारण रद्द भी हुआ तो ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में टॉप पर आ जाएगी. इस मैच से पहले वह 3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. उसने 2 में से 1 मैच जीता है. साउथ अफ्रीका के भी 3 अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट बेहतर है.

हालांकि अफगानिस्तान इस स्थिति में भी चैंपियंस ट्रॉफी की सेमीफाइनल रेस से बाहर नहीं होगी. उसके भी 3 अंक हो जाएंगे. साउथ अफ्रीका के भी अभी 3 अंक हैं लेकिन वह अगला मैच जीतकर क्वालीफाई कर सकती है. 

अगर इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया तो भी अफगानिस्तान क्वालीफाई नहीं करेगी बल्कि उसे चाहिए कि इंग्लैंड बड़े अंतर से हराए. दरअसल साउथ अफ्रीका के 3 अंक तो हैं लेकिन उसका नेट रन रेट (+2.140) काफी बेहतर है, ऐसे में अफगानिस्तान को किसी चमत्कार की ही दरकार होगी.

“}]]  

SHARE NOW