तिलक वर्मा को मिलेगा मौका, यश दयाल को करना होगा इंतजार? जानें SA के खिलाफ पहले टी20 की प्लेइंग इलेवन

​[[{“value”:”

India vs South Africa 1st T20, India Playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम अब दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 8 नवंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमें डरबन की किंग्समीड में भिड़ेंगी.

अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन करेंगे ओपनिंग 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चुना गया है. एक बार फिर टी20 सीरीज के लिए एक युवा टीम चुनी गई है. जो टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, लगभग उन्हीं खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका भेजा गया है. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पारी का आगाज करेंगे. इसके बाद तीन नंबर पर तिलक वर्मा खेलते दिख सकते हैं. तिलक की लंबे वक्त बाद टीम में वापसी हुई है. फिर चार नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है. 

छह गेंदबाजी विकल्प के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

Other News You May Be Interested In

पांच नंबर पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और छह नंबर पर रिंकू सिंह मैच फिनिशर की भूमिका में दिखेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों पर तेजी से रन बनाने और मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी रहेगी. इसके बाद अक्षर पटेल के खेलने की उम्मीद है. 

गेंदबाजी की बात करें तो हार्दिक पांड्या के रहने से टीम में सिर्फ दो तेज गेंदबाजों के रहने की उम्मीद है. साथ ही रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती दो मुख्य स्पिनर रह सकते हैं. इस तरह से भारत के पास गेंदबाजी के कुल छह विकल्प रहेंगे. अर्शदीपु, आवेश और हार्दिक तेज गेंदबाजी संभाल लेंगे. वहीं चक्रवर्ती, बिश्नोई और अक्षर स्पिन विभाग संभाल लेंगे. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange