Ola Electric: भाविष अग्रवाल ने दीपावली जश्न का वीडियो किया शेयर, कुणाल कामरा बोले- सर्विस स्टेशन का फुटेज दिखाओ

Ola Electric Update: कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के सीईओ भाविष अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) के सोशल मीडिया में छिड़ी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कुणाल कामरा ओला इलेक्ट्रिक के कस्टमर सेल्स सर्विस को लेकर लगातार हमला बोलते रहे हैं. एक बार उन्होंने भाविष अग्रवाल के पोस्ट पर कंमेट किया है. भाविष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कंपनी में दीपावली के जश्न का वीडियो पोस्ट करते हुए शुभकामनाएं दी तो कुणाल कामरा ने वीडियो पर जवाब देते हुए सर्विस स्टेशन का फुटेज दिखाने को कहा. 

भविष अग्रवाल और कुणाल कामरा के बीच सोशल मीडिया में तकरार उस समय शुरू हुई जब कुणाल कामरा ने धूल खाते ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के इमेज को शेयर किया था जो सर्विसेज सेंटर में सर्विस होने का इंतजार कर रही थी. कुणाल कामरा के इस पोस्ट पर भविष अग्रवाल ने नाराजगी जताते हुए लिखा कि ये पेड पोस्ट है. साथ ही कहा कि कुणाल कामरा कॉमेडी करियर में फेल हो चुके हैं इसलिए ऐसे पोस्ट लिखकर पैसे बना रहे हैं. भविष अग्रवाल ने कहा कि कुणाल कामरा मेरे पास काम करने लगें तो मैं उन्हें इससे ज्यादा पैसा दे दूंगा. उन्होंने तब ये भी कहा कंपनी अपने सर्विस नेटवर्क का विस्तार कर रही है और कस्टमर्स की सभी समस्याओं का समाधान निकाल लिया जाएगा.  

Other News You May Be Interested In

इसके भविष अग्रवाल ने इस मामले को लेकर कोई पोस्ट नहीं किया लेकिन कुणाल कामरा आए दिन अपने पोस्ट के जरिए हमला बोलते रहते हैं. और अब भविष अग्रवाल ने दीपावली की शुभकामना वाला वीडियो पोस्ट शेयर किया तो कुणाल कामरा ने लिखा, सर्विस स्टेशन का फुटेज दिखाओ. 

Service station ka footage dikhao… https://t.co/Zmp1Yzoh3i

— Kunal Kamra (@kunalkamra88) October 31, 2024

ओला इलेक्ट्रिक की मुश्किलें अक्टूबर में तब बढ़ गई जब सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (Central Consumer Protection Authority) ने ओला स्कूटर्स के सर्विसेज को लेकर मिली 10,644 शिकायतों को लेकर कंपनी को नोटिस जारी किया था. 21 अक्टूबर, 2024 को ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि, सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी से कुल 10,644 जो शिकायतें मिली है उसमें से 99.1 फीसदी शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है. बाद में खबर ये भी आई कि डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ओला इलेक्ट्रिक के इस दावे की पड़ताल करेगी. वैसे कुणाल कामरा ने सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी को भी निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. 

इन तमाम विवादों के बीच ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक मंगलवार 29 अक्टूबर को पहली बार आईपीओ प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर के नीचा जा लुढ़का. दिवाली के दिन स्टॉक हालांकि 1.32 फीसदी के उछाल के साथ 80.88 रुपये पर क्लोज हुआ है. 

ये भी पढ़ें

Bibek Debroy Death: बिबेक देबरॉय का वो बयान जिसने मोदी सरकार को दिया सबसे बड़ा दर्द, BJP हैट्रिक लगाने से रह गई दूर!

SHARE NOW
Secured By miniOrange