‘सेक्स लाइफ’ पर खुलकर बोलीं युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश, जो कहा सुनकर चौंक जाएंगे आप

Sports

​[[{“value”:”

Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Relationship: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल कुछ हफ्तों पहले ही धनश्री वर्मा से तलाक (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce) ले चुके हैं. उसके बाद चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जाता रहा है. हाल ही में उन्हें पंजाब किंग्स को मैदान में सपोर्ट करते देखा गया था, वही टीम जिसके लिए IPL 2025 में चहल खेल रहे हैं. इसी बीच उन्होंने चहल के साथ तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर से दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहों को एक बार फिर तूल मिला है. अब आरजे महवश का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी रिलेशनशिप हिस्ट्री (RJ Mahvash Dating History) और सेक्स लाइफ के बारे में बात कर रही हैं.

रिलेशनशिप पर आरजे महवश का बड़ा बयान

सामने आए इस वीडियो में आरजे महवश ने बताया, “मैं उस व्यक्ति के साथ 6 साल रिलेशनशिप में रही. मैंने उन्हें 3 साल तक डेट किया और 3 साल तक वो मेरे मंगेतर भी रहे. मैंने कभी उनके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए क्योंकि मेरा मानना था कि शारीरिक संबंध बनाना शादी के बाद ही सही होता है. मैं इतना ही कहूंगी कि यह एक अनुभूति नहीं है लेकिन शादी के बाद निभाई जाने वाली एक जिम्मेदारी होती है.”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BackFoot (@backfoot_18)

युजवेंद्र चहल के साथ तस्वीरें वायरल

बीते मंगलवार को पंजाब किंग्स ने अपने होमग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया था. उस मैच के बाद आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें साझा की थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि युजवेंद्र चहल यहां सब आपको ही देखने आए हैं. बस इस कैप्शन को देखते ही फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि महवश ने चहल के साथ अपने रिलेशनशिप कि पुष्टि कर दी है. साथ ही चहल के साथ तस्वीर शेयर करने से भी उन दोनों के डेटिंग करने की अटकलों को फिट से तूल मिला है.

यह भी पढ़ें:

खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों… IPL 2025 के बीच युजवेंद्र चहल की इंस्टा स्टोरी ने फैलाई सनसनी, RJ महविश पर यूं लुटाया प्यार!

“}]]  

SHARE NOW