IND vs ENG: खराब फॉर्म के बावजूद शमी को क्यों चुना गया? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया जवाब

Sports

​[[{“value”:”

Rohit Sharma On Mohammed Shami: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी खेले, लेकिन इस गेंदबाज की गेंदों में धार नहीं आई. हालांकि, इसके बावजूद मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है. बहरहाल, अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी के चयन और फॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी का बचाव किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि मोहम्मद शमी के चयन की क्या-क्या वजहें रहीं.

‘पिछले तकरीबन 10-12 सालों से मोहम्मद शमी भारत के लिए…’

रोहित शर्मा ने कहा कि मोहम्मद शमी तकरीबन 1 साल से ज्यादा समय तक क्रिकेट नहीं खेले, आप इतनी जल्दी किसी खिलाड़ी पर सवाल नहीं कर सकते. पिछले तकरीबन 10-12 सालों से मोहम्मद शमी भारत के लिए खेल रहे हैं, और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. हालांकि, मोहम्मद शमी का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन इसके आधार पर आप यह नहीं कह सकते कि वह खराब गेंदबाज हैं. 

‘हमारी यादाश्त बहुत अच्छी नहीं होती है, हमें याद…’

रोहित शर्मा ने कहा कि भारत के लिए मोहम्मद शमी ने काफी गेंदबाजी की है, उन्होंने काफी विकेट लिए हैं, भारत को काफी मुकाबले जिता चुके हैं. लिहाजा, आपको इसके बारे में सोचना होगा. बहरहाल, इस समय हमें देखना है कि गलती कहां हो रही है… रोहित शर्मा ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा कि हमारी यादाश्त बहुत अच्छी नहीं होती है, हमें याद रखना होगा कि मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड में कई मुकाबले अपने दम पर जिताए थे. इस गेंदबाज ने कई मैचों में 5 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025: PCB को फिर लगा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से अंपायर का इंकार

“}]]  

SHARE NOW