पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना के प्रमुख असीम मुनीर काफी चर्चा में हैं. ऐसे आइए जानते हैं वह या फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है…
पाकिस्तान के लाहौर में पीएम शहबाज शरीफ का जन्म 23 सितंबर 1951 को हुआ था. उनकी पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो शरीफ ने अपनी स्कूली शिक्षा लाहौर के टॉप सेंट एंथनी हाई स्कूल से प्राप्त की. फिर उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी, लाहौर से कला में ग्रेजुएशन किया. भाषाई ज्ञान की बात की जाए तो शहबाज शरीफ को उर्दू, पंजाबी, सिंधी, अंग्रेजी, जर्मन और अरबी भाषाएं आती हैं.
वहीं, असीम मुनीर की बात करें तो उनका परिवार मूल रूप से भारत के पंजाब के जालंधर का रहने वाला था. 1947 के बंटवारे के बाद उनका परिवार पाकिस्तान आ गया और टोबा टेक सिंह से होते हुए आखिरकार रावलपिंडी के धेरी हसनाबाद इलाके में बस गया. उनके पिता सैयद सरवर मुनीर न केवल एफजी टेक्निकल हाई स्कूल, लालकुर्ती के प्रिंसिपल थे बल्कि मस्जिद-अल-कुरैश के इमाम भी थे.
यहां से की पढ़ाई
असीम मुनीर ने अपनी प्रारंभिक धार्मिक शिक्षा रावलपिंडी के मरकजी मदरसा दारुल-तजवीद से ली. बचपन में वह तेज गेंदबाज के रूप में स्थानीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रहे. शिक्षा की बात करें तो उन्होंने जापान के फूजी स्कूल, क्वेटा के कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, मलेशिया के आर्म्ड फोर्सेज कॉलेज और इस्लामाबाद की नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन और सार्वजनिक नीति में एमफिल की डिग्री लेकर उन्होंने खुद को एक रणनीतिक सोच रखने वाले अधिकारी के रूप में स्थापित किया.
यह भी पढ़ें –
सेना में प्रवेश और शानदार करियर
मुनीर ने 25 अप्रैल 1986 को सैन्य सेवा की शुरुआत की. वह ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल (OTS) मंगला के 17वें कोर्स से पासआउट हुए और फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट की 23वीं बटालियन में कमीशन प्राप्त किया. आज वह पाकिस्तान के आर्मी चीफ के पद पर पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
गरीबी को हराकर रची सफलता की कहानी, छाया कुमारी ने UPSC 2024 में लहराया परचम