IND vs ENG: ‘दिमाग किधर है तेरा…’, जानें क्यों रोहित शर्मा ने हर्षित राणा को लगाई फटकार

Sports

​[[{“value”:”

Rohit Sharma fumes at Harshit Rana: कटक में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाया. बहरहाल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. इससे पहले इंग्लैंड की पारी में भारतीय कप्तान ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को फटकार लगा दी. अब सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और हर्षित राणा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वाक्या इंग्लैंड की पारी के 32वें ओवर का है. हर्षित राणा लगातार अच्छी लेंग्थ पर गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन इस ओवर की पांचवीं गेंद पर हर्षित राणा की गलती से अंग्रेजों को 4 रन मिल गए, जिसके बाद रोहित शर्मा बेहद नाखुश दिखे.

‘हर्षित राणा से कहा कि दिमाग तेरा किधर है…’

हर्षित राणा के ओवर की पांचवीं गेंद पर जोस बटलर ने डिफेंड किया. लेकिन हर्षित राणा ने थ्रो कर दिया. जिसके बाद गेंद बाउंड्री पार चौके के लिए चली गई. इस तरह इंग्लैंड को अतिरिक्त 4 रन मिले. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा देखने लायक था, वह अपना आपा खो बैठे. रोहित शर्मा ने हर्षित राणा से कहा कि दिमाग तेरा किधर है? किधर मार रहा है… बहरहाल, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम 49.5 ओवर में 304 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 72 गेंदों पर 69 रन बनाए. इसके अलावा ओपनर बैन डकैट ने 56 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. जोस बटलर ने 35 गेंदों पर 34 रन बनाए. 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही. भारतीय ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बीच 136 रनों की साझेदारी हुई. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े. जबकि शुभमन गिल 52 गेंदों पर 60 रन बनाकर पवैलियन लौटे. खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 4 विकेट पर 268 रन है.

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका ने फिर बदली टीम, इस खिलाड़ी को दिया मौका

“}]]  

SHARE NOW