दीपिका कक्कड़ के पति Shoaib Ibrahim ने सास को गिफ्ट किया घर, मां बोली- ‘टेंशन ही रहता है’

Bollywood

Shoaib Ibrahim Gift: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ फैमिली पर्सन हैं. वो एक ही बिल्डिंग में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. शोएब की सास और दीपिका की मां भी उनके साथ उसी बिल्डिंग में रहती हैं. हालांकि, वो अभी तक किराए के घर में रहती थीं. अब शोएब ने सास के लिए एक सप्राइज गिफ्ट दिया है. 

शोएब इब्राहिम ने गिफ्ट किया घर

जिस किराए के घर में शोएब की सास अब तक रह रही थीं, शोएब ने उनके लिए वो घर खरीद लिया है. घर की रजिस्ट्री हो गई है. शोएब ने अपनी सास को घर के पेपर्स दिए. पेपर्स मिलने के बाद शोएब की सास इमोशनल हो गईं. उन्होंने शोएब को गले लगाया और कहा, ‘इससे ज्यादा मेरे लिए और कुछ नहीं हो सकता है. अब मैं पक्की पड़ोसी बन गई.’ 

रोते हुए वो शोएब को थैंक्यू बोलती हैं. आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे इस फैमिली में आकर इतना कुछ मिला है न कि मैं बयां नहीं कर सकती हूं. मुझे अपनों ने कुछ नहीं दिया. कभी भी कुछ नहीं दिया. आज मुझे प्यार है. मेरी बेटी को प्यार है और ये सब इनकी वजह से हैं. आप लोग मेरे पास हैं और मुझे कुछ नहीं चाहिए.’

इस पर शोएब की मां ने कहा, ‘अच्छा है. एक बार हो गया. बार बार का टेंशन ही रहता है. बहुत मुबारक हो.’

वर्क फ्रंट पर दीपिका इब्राहिम को इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में देखा जा रहा है. इस शो में वो दीपिका अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. दीपिका को पहले ही हफ्ते में इम्यूनिटी पिन मिल गई थी. हाल में वैलेंटाइन डे वाले दिन शो में शोएब इब्राहिम भी नजर आए थे. वहीं शोएब को झलक दिखला जा जैसे शोज में देखा गया है.

 

ये भी पढ़ें- Kriti Sanon Wedding Buzz: शादी की खबरों के बीच रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग पेरेंट्स से मिलने दिल्ली पहुंचीं कृति सेनन, जल्द बजेगी शहनाई?

SHARE NOW