IND vs NZ: अब ये गेंदबाज करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, छिन सकती है गिल-जायसवाल की जगह? रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

​[[{“value”:”

Washington Sundar Opening Batsman Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया है. अब दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए BCCI ने वॉशिंग्टन सुंदर को टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह दी है. अब एक नया अपडेट सामने आया है कि वॉशिंग्टन सुंदर को एक गेंदबाज या ऑलराउंडर के तौर पर नहीं बल्कि एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर स्क्वाड में जगह मिली है.

ऑलराउंडर और स्पिन गेंदबाज के रूप में भारत के पास पहले ही रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के रूप में 2 दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में वॉशिंग्टन सुंदर यदि एक गेंदबाज या ऑलराउंडर स्पिन गेंदबाज के रूप में खेलते हैं तो उनका प्लेइंग इलेवन में आना बहुत मुश्किल होगा. बताते चलें कि सुंदर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल नहीं खेले थे, ऐसे में वॉशिंग्टन सुंदर को एक बैक-अप ओपनर के तौर पर शामिल किया जाना कोई चौंकाने वाला विषय नहीं है.

Other News You May Be Interested In

डोमेस्टिक क्रिकेट में कर चुके हैं ओपनिंग

वॉशिंग्टन सुंदर ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में तमिलनाडु के लिए खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 152 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी. उन्हें डोमेस्टिक टीम में प्रमोट कर सलामी बल्लेबाजी का रोल दिया गया है और इस क्रम पर उनका प्रदर्शन अच्छा भी रहा है. उस प्रदर्शन के बाद खुद सुंदर ने कहा था कि वो खुद को एक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज कहना अधिक पसंद करते हैं.

वॉशिंग्टन सुंदर ने तमिलनाडु के लिए 152 रन की पारी खेलने के बाद कहा, “मैं खुद को एक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज मानता हूं. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे नंबर-3 पर बैटिंग का अवसर मिला. मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं जरूरत के समय वह कर पाऊं, जिसकी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत हो. मैं हमेशा यही सोचता हूं कि क्रिकेट एक टीम गेम है. उम्मीद है कि मैं निरंतर ऐसी बड़ी पारियां खेल पाउंगा.”

यह भी पढ़ें:

Babar Azam: बाबर आजम के पापा हुए भावुक, बेटा पाकिस्तान टीम से बाहर तो बोले – मुझे गिले-शिकवे…

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange