इंजेक्शन में मौजूद हवा शरीर में जाने से क्या हो सकती है मौत? जान लीजिए जवाब

Health

Injection Air Bubble : आपने देखा होगा कि अक्सर डॉक्टर या नर्स इंजेक्शन लगाने से पहले सिरिंज में से थोड़ी सी हवा बाहर निकालते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये हवा कहां से आती है, इसका क्या काम है, अगर यह शरीर में चली जाए तो क्या होगा. बहुत से लोगों का मानना है कि इंजेक्शन में मौजूद हवा अगर शरीर के अंदर चली जाए तो जान का खतरा हो सकता है. आइए जानते हैं इसका सच, क्या सचमुच ये हवा खतरनाक होती है, इसीलिए डॉक्टर इसे निकाल देते हैं.

यह भी पढ़ें: पॉपकॉर्न लंग से लेकर पॉपकॉन ब्रेन तक, जानें क्या हैं ये अजीब बीमारियां

इंजेक्शन में हवा कहां से आती है

जब भी सिरिंज में दवा भरी जाती है, उसमें थोड़ी सी हवा आ सकती है, इसलिए इंजेक्शन (Injection) लगाने से पहले हेल्थ वर्कर्स सिरिंज को हल्का-सा थपथपाते हैं और फिर उसमें से हवा बाहर निकालते हैं. इसका मकसद एयर बबल (Syringe Air Bubble) को ब्लड स्ट्रीम में जाने से रोकना है.

क्या सच में इंजेक्शन की हवा से मौत हो सकती है

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, हवा की थोड़ी सी मात्रा (1-2 ml) अगर शरीर में चली भी जाए, तो आमतौर पर कोई बड़ा खतरा नहीं होता है. हमारा शरीर उसे खुद ही अवशोषित कर लेता है. लेकिन अगर इसकी ज्यादा मात्रा (50 ml या उससे ज्यादा) हवा सीधे नसों में चली जाए, तो यह एयर एम्बोलिज्म (Air Embolism) नाम की कंडीशन बना सकती है. इसमें हवा ब्लड फ्लो को रोक देती है और इससे ब्रेन, हार्ट या लंग्स तक ऑक्सीजन पहुंचनी बंद हो सकती है. इससे जान भी जा सकती है.

 

एयर एम्बोलिज्म के लक्षण

सीने में तेज दर्द

सांस लेने में तकलीफ

चक्कर आना

बेहोशी

तेज धड़कन

मरोड़ जैसा दर्द

ये लक्षण इंजेक्शन के तुरंत बाद दिखें, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें.

क्या कभी भी एयर एम्बोलिज्म हो सकता है

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि एयर एम्बोलिज्म बहुत ही रेयर होता है. ज्यादातर डॉक्टर्स और नर्सेस इंजेक्शन देने से पहले एयर बबल्स निकाल देते हैं. मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए ये एक स्टैंडर्ड प्रैक्टिस है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. इंजेक्शन हमेशा डॉक्टर्स या प्रोफेशनल्स से ही लगवाने चाहिए, खुद से इंजेक्शन लगाने की गलती कभी न करें.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें..

यह भी पढ़ें: गर्मियों में बच्चों पर अटैक करती हैं ये 3 बीमारियां, अभी से हो जाएं सावधान!

 

SHARE NOW