दिल्ली सरकार के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्कूल्स ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (ASoSE) अब एक नए शैक्षणिक अध्याय में प्रवेश करने जा रहे हैं. पहले जहाँ इन स्कूलों में दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) के तहत पढ़ाई होती थी, अब यहाँ पढ़ाई सीबीएसई (CBSE) बोर्ड के माध्यम से कराई जाएगी. यानी अब दिल्ली के होनहार छात्रों को मिलेगा एक राष्ट्रीय स्तर का शैक्षणिक प्लेटफॉर्म, जो उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं और करियर निर्माण के लिए और अधिक मजबूत बनाएगा.
दिल्ली के ASoSE स्कूल्स कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को उनके रुचि क्षेत्र में विशेष शिक्षा प्रदान करते हैं. यहां दाखिला केवल एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से होता है. जल्द ही 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा की तारीख और गाइडलाइंस जारी की जाएंगी, जिसके लिए छात्र और अभिभावक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: UPSC ने जारी किया सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट, ये हैं टॉपर्स के नाम
क्या हैं ASoSE स्कूल्स?
ASoSE, यानी Schools of Specialised Excellence, दिल्ली सरकार की एक विशेष पहल है, जो उन छात्रों के लिए बनाई गई है जो किसी खास विषय में आगे बढ़ना चाहते हैं. यहां पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को विशेष प्रशिक्षण, प्रयोगात्मक शिक्षण और रियल वर्ल्ड एक्सपोजर भी दिया जाता है. उम्मीद जताई जा रही है कि अब CBSE बोर्ड से जुड़ने के बाद इन स्कूलों की मान्यता और छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता को और ऊंचाई मिलेगी.
STEM – साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथेमेटिक्स के क्षेत्र में विशेष प्रशिक्षण.
ह्यूमैनिटीज – इतिहास, राजनीति, समाजशास्त्र जैसे विषयों पर गहराई से फोकस.
परफॉर्मिंग और विजुअल आर्ट्स – नृत्य, संगीत, चित्रकला आदि की प्रोफेशनल ट्रेनिंग.
21वीं सदी की हाई-एंड स्किल्स – कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स जैसी आधुनिक क्षमताएं.
सशस्त्र बल तैयारी स्कूल (AFPS) – रक्षा सेवाओं की तैयारी के लिए समर्पित प्रशिक्षण.
दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (DMVS) – ऑनलाइन शिक्षा का सशक्त विकल्प.
यह भी पढे़ं: UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?