रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को तो…चुनाव से पहले गिरिराज सिंह का बड़ा दावा, ‘लव जिहाद’ पर भी किया आगाह!

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेशी झारखंड की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और भाजपा की सरकार आने पर इससे मुक्ति दिलाई जाएगी. गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा, “चंपई सोरेन ने जो कहा है वह बिल्कुल सही है. हमारे जो भी भाजपा के नेता झारखंड में गए हैं, वह इस बात को दोहरा चुके हैं.” 

    गिरिराज सिंह ने कहा कि चंपई सोरेन ने कहा है झारखंड बचेगा तभी झारखंड के आदिवासी बचेंगे. वह बोले “आज झारखंड की आदिवासी बहनों के साथ बांग्लादेशी लव जिहाद कर रहे हैं, लेकिन बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चुप हैं. इस मुद्दे पर वे कुछ नहीं बोलते हैं. झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद कानूनी तरीके से एक-एक रोहिंग्या, एक-एक बांग्लादेशी को निकालने का काम किया जाएगा.”

    उपचुनाव के लोकर जनसभाएं कर रहे गिरिराज सिंह

    Other News You May Be Interested In

    गिरिराज सिंह बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं कर रहे हैं. वह शनिवार को तरारी विधानसभा से प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने तरारी विधानसभा के बरूही में चौपाल को संबोधित किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “जनता का उत्साह और समर्थन देखकर विश्वास और भी मजबूत हुआ है कि हम एक साथ तरारी का विकास करेंगे.” 

    तरारी विधानसभा के गुलज़ारपुर में चौपाल को संबोधित किया। लोगों का समर्थन और उत्साह देखकर विश्वास है कि तरारी में NDA की लहर है। pic.twitter.com/js6gLFhnnL

    — Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 2, 2024

    कांग्रेस के झूठे वादों से थक चुकी है जनता

    कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस के डीएनए में झूठ बोलना है. ये लोग झूठ के सहारे ही सत्ता में आना चाहते हैं. जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां की जनता अब इनके झूठे वादों से थक चुकी है क्योंकि वे एक भी वादा पूरा नहीं करते हैं. हिमाचल से लेकर कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस ने झूठ के नाम पर सरकार बनाई.

    यह भी पढ़ें- J&K: अलग-अलग मुठभेड़ में तीन दहशतगर्द ढेर, जिस घर में फंसे आतंकी, उसे जवानों ने लगा दी आग

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange