IPL 2025: ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी को मिलेगी मोटी रकम, लाखों में है प्राइज मनी

Sports

​[[{“value”:”

IPL Orange Cap & Purple Cap Prize Money: आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम पर पैसों की बारिश होती है. इसके अलावा रनर अप टीम को अच्छी-खासी प्राइज मनी मिलती है, लेकिन क्या आप जानते हैं आईपीएल में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने वाले प्लेयर्स को कितनी प्राइज मनी मिलती है? दरअसल, इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर को प्रर्पल कैप से नवाजा जाता है, लेकिन प्राइज मनी के तौर पर कितने पैसे मिलते हैं? आईपीएल के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विनर को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए मिलते हैं.

आईपीएल में पर्पल कैप विनर को कितने रुपए मिलते हैं?

पिछले सीजन पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे. इस तरह हर्षल पटेल को पर्पल कैप से नवाजा गया था. साथ ही इस गेंदबाज को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए मिले थे. दरअसल, हर्षल पटेल का नाम उन चुनिंदा प्लेयर्स में शुमार हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 2 बार पर्पल कैप जीता है. इससे पहले ड्वेन ब्रॉवो ने आईपीएल 2013 के अलावा आईपीएल 2015 सीजन में पर्पल कैप जीता था. वहीं, हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 के अलावा आईपीएल 2024 में पर्पल कैप अपने नाम किया. आईपीएल 2021 सीजन में हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा थे.

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप जीतने वाले प्लेयर्स

लेकिन क्या आप जानते हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप जीतने वाले बैटर्स की फेहरिस्त में कौन टॉप पर है? दरअसल, इस फेहरिस्त में डेविड वॉर्नर टॉप पर हैं. आईपीएल इतिहास में डेविड वॉर्नर ने रिकॉर्ड 3 बार ऑरेंज कैप जीता है. इसके अलावा क्रिस गेल और विराट कोहली ने 2-2 बार ऑरेंज कैप अपने नाम किया है. आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो शॉन मार्श, मैथ्यू हैडन, सचिन तेंदुलकर, माइक हसी, रॉबिन उथप्पा, केवृन विलियमसन, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, जोस बटलर और शुभमन गिल का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें-

Mohammad Rizwan: ‘वह महीने के 60 लाख ले रहा है, उसका सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट खत्म करो…’, मोहम्मद रिजवान पर भड़का पूर्व पाक क्रिकेटर

“}]]  

SHARE NOW