‘भारत के ड्रेसिंग रूम में अभिषेक नायर का क्या काम…’, Sunil Gavaskar ने कोचिंग स्टाफ पर जमकर निकाली भड़ास

​[[{“value”:”

Sunil Gavaskar On Abhishek Nayar: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अब भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारत के कोचिंग सेटअप पर सवाल उठाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय कोचिंग सेटअप में स्पष्टता का अभाव है. जिसके खामियाजा भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भुगतना पड़ा. लिटिल मास्टर ने सवालिया लहजे में पूछा कि भारतीय कोचिंग सेटअप में अभिषेक नायर का क्या रोल है? साथ ही उन्होंने कहा कि रयान टेन डोशेट की भूमिका पर भी स्पष्टता का अभाव है.

Other News You May Be Interested In

जब सुनील गावस्कर से कहा गया कि अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट की भूमिका अलग-अलग है. रयान टेन डोशेट अस्सिटेंट कोच हैं, जबकि अभिषेक नायर बैटिंग कोच हैं. इसके बाद सुनील गावस्कर अपनी हंसी नहीं रोक पाए. वह जोर-जोर से हंसने लगे. हालांकि, सुनील गावस्कर ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजों को चुनौतियों को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेंगे. सुनील गावस्कर कहते हैं कि गौतम गंभीर ने अपने इंटरनेशनल करियर में अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट से ज्यादा रन बनाए. इस कारण ऑस्ट्रेलिया में गौतम गंभीर की जिम्मेदारी अधिक है.

बताते चलें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारतीय टीम लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं. इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. वहीं, अब सुनील गावस्कर ने भारतीय कोचिंग स्टाफ पर सवाल उठा दिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने की उम्मीदें जिंदा हैं, लेकिन टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4-0 जीत दर्ज करनी होगी.

ये भी पढ़ें-

IPL 2025: जेम्स एंडरसन के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार रहेंगी ये 3 टीमें, धोनी भी लगवा सकते हैं बड़ा दांव

IND vs NZ: ‘पुरानी पीढ़ी के बल्लेबाज कभी…’, मुरलीधरन, वॉर्न वाले पोस्ट पर हरभजन सिंह का करारा जवाब

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange